जमशेदपुर : अनुमंडल कार्यालय परिसर, धालभूम से अभिहित अधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम पीयूष सिन्हा ने 25 फरवरी को आयोजित होने वाले एफएसएसएआई रजिस्ट्रेशन व लाइसेंस कैम्प तथा ‘Eat Right East Singbhum’ अभियान के प्रति जनजागरूकता को लेकर प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दिन के 11 बजे से शाम के 5 बजे तक अनुमंडल कार्यालय धालभूम में एफएसएसएआई रजिस्ट्रेशन व लाइसेंस कैम्प का आयोजन किया गया है।

वैसे खाद्य व्यवसायी जिन्होनें अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, वे कैम्प में शामिल होकर एफएसएसएआई रजिस्ट्रेशन जरूर करायें। Eat Right East Singbhum अभियान के तहत खाद्य व्यवसायियों को नमक, तेल, और चीनी की कम मात्रा में उपयोग की जानकारी दी जायेगी। ताकि सही भोजन, स्वस्थ्य जीवन का आधार तैयार किया जा सके।