जमशेदपुर : जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी के निर्देश पर आज साकची बाजार में बसंत सेंट्रल चौक से टैंक रोड तक प्लास्टिक व अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चला कर 15 किलो प्लास्टिक के साथ 6 दुकान व अतिक्रमण करने वाले 15 दुकानदारों से कुल रुपए 12100 वसूल किया गया।

विगत दिनों से प्राप्त सूचना पर जिसमे कूलर बेचने वाले दुकानदार सड़क का अतिक्रमण कर के रास्ता जाम कर रहे थे। वहीं कुछ दुकानदार कपड़ा बेचने के लिए परिसर से 10 फीट से भी ज्यादा क्षेत्र का अतिक्रमण कर के रखे हुए थे। जिसके कारण आवागमन यातायात प्रभावित हो रही थी। इस प्रकार की करवाई लगातार चलाया जायेगा और अतिक्रमण करने वालो प्लास्टिक में समान देने वालो पर की जाएगी।