6 मई को मानगो स्वास्थ्य केन्द्र में दिव्यांगजनो के लिए कैम्प का आयोजन

जमशेदपुर : जिला उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर आज पोटका सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में दिव्यांगजनों के लिए कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प में शामिल 193 लोगों के चिकित्सीय जांच के उपरांत कुल 115 योग्य लोगों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत किया गया, जिसमें 30 मानसिक रोग, 23 ईएनटी, 15 नेत्र संबंधी समस्या तथा 47 आर्थों के शामिल हैं। 6 मई को मानगो स्वास्थ्य केन्द्र में दिव्यांगता कैम्प का आयोजित किया जाएगा। जिला उपायुक्त द्वारा सभी दिव्यांगजनों से कैम्प में शामिल होते हुए अपना दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनवाने की अपील की गई है। कैंप में दस्तावेज के रूप में आधार कार्ड की छायाप्रति, पासपोर्ट साइज 2 फ़ोटो लाना अनिवार्य हैं । कैम्प का आयोजन सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक किया जाएगा।

Share This News

Latest Articles