देश : कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की स्वदेश वापसी आज यानी मंगलवार को हो सकती है। कनाडा ने सोमवार को कहा कि ट्रूडो मंगलवार दोपहर तक नई दिल्ली से स्वदेश रवाना हो सकते हैं।
बता दें कि ट्रूडो और कनाडा के प्रतिनिधिमंडल की स्वदेश वापसी के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रयास जारी है। ट्रूडो जी–20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए शुक्रवार को नई दिल्ली पहुंचे थे। उन्हें रविवार को स्वदेश रवाना होना था, लेकिन उनके विमान में तकनीकी खराबी आने के कारण इसमें देरी हो गयी है।
इससे पहले, सूत्र ने बताया था कि जस्टिन ट्रूडो के लिए एक अन्य विमान की व्यवस्था की जा रही है। कनाडा के प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि कनाडाई सशस्त्र बल प्रतिनिधिमंडल की स्वदेश वापसी के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास जारी रखे हुए है।
वहीं इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से द्विपक्षीय बैठक भी की थी। इस दौरान पीएम मोदी ने कनाडा में खालिस्तान समर्थकों की तरफ से जारी भारत विरोधी गतिविधियों पर चिंता जताई थी।