विधायक ढुल्लु महतो की माँ का हुआ निधन : लंबे समय से चल रही थी बीमार : असर्फी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान ली अंतिम सांसे
1 min read
मिरर मीडिया : बाघमारा विधायक ढुल्लु महतो की माँ का निधन मंगलवार की सुबह हो गया है। बता दें कि भाजपा विधायक की माँ लंबे समय से बीमार चल रही थी। ढुल्लू महतो की मां को इससे पहले दिल्ली के एम्स भी ले जाया गया था। तबीयत में थोड़ी सुधार होने के बाद उन्हें वापस लाया गया था।
वहीं दो दिन पूर्व ही उनकी तबियत ज्यादा बिगाड़ने के बाद उन्हें धनबाद के असर्फी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहाँ इलाज के दौरान उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ जाने की वज़ह से मंगलवार की सुबह उनका निधन हो गया।
इधर इस खबर के बाद काफी संख्या में लोग पहुँच रहें हैं। सूत्रों कि माने तो आज ही उनका अंतिम संस्कार लिलोरी घाट किया जाएगा। फिलहाल उनके पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन के लिए विधायक के आवास पर ही रखा गया है।