4 महीने के बाद झारखंड में मिला कोरोना का पहला मरीज : रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर रिम्स के आइसोलेशन वार्ड में कराया गया भर्ती
1 min read
मिरर मीडिया : करीब 4 महीने के बाद झारखंड में कोरोना संक्रमण का एक मामला सामने आया है। बता दें कि 69 वर्षीय मरीज की RTPCR रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिसके बाद उसे रिम्स के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। जहाँ मरीज की स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
रिपोर्ट के अनुसार व्यक्ति को सर्दी खांसी और बुखार के साथ उसकी ऑक्सीजन सेचुरेशन में उतार चढ़ाव होने पर जांच कराई गई जहाँ उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। गौरतलब है कि झारखंड में 15 मई को कोरोना की रिपोर्ट जारी की गई थी जो अंतिम रिपोर्ट थी। लिहाजा कोरोना की जांच बंद कर दी गई थी।