HomeधनबादDhanbad- Postoffice से करोड़ों के सरकारी फंड की हेराफेरी मामले में CBI...

Dhanbad- Postoffice से करोड़ों के सरकारी फंड की हेराफेरी मामले में CBI ने 4 पे दर्ज किया मामला

Dhanbad के गोविंदपुर स्थित के के पॉलिटेक्निक post office से करोड़ों रूपये के सरकारी फंड की हेराफेरी का मामला सामने आया है। इस बाबत Dhanbad डिवीज़न के सीनियर सुप्रीटेंडेंट ऑफ़ पोस्ट ऑफिस उत्तम कुमार सिंह की ओर से लिखित शिकायत के बाद Dhanbad CBI ने प्राथमिकी दर्ज की है।

दर्ज प्राथमिकी में इन्हें बनाया गया है आरोपी

दर्ज प्राथमिकी में के के पॉलिटेक्निक पोस्ट ऑफिस के सब पोस्टमास्टर सुमित कुमार सौरभ, Dhanbad के प्रधान डाकघर के लोअर सलेक्शन ग्रेड पोस्टल असिस्टेंट परितोष लकड़ा, सेविंग बैंक कंट्रोल आर्गेनाइजेशन के शंकर भाटिया, सब अकाउंटेंट भरत प्रसाद रजक व अन्य को आरोपी बनाए गए हैं।

Dhanbad post office
Dhanbad post office

मामला Dhanbad के गोविंदपुर स्थित के के पॉलिटेक्निक post office का 2018 से 2024 के बीच करोड़ों के निकासी का

बता दें कि मामला 2018 से 2024 के बीच हुए घोटाले का है। जिसे लेकर Dhanbad के सीनियर सुप्रीटेंडेंट ऑफ़ पोस्ट ऑफिस उत्तम कुमार सिंह ने CBI को बताया कि साजिश के तहत परितोष लकड़ा, शंकर भाटिया, सुमित कुमार सौरभ और भरत प्रसाद रजक ने हेराफेरी की घटना को 2018 से 2024 के बीच अंजाम दिया है।

घोटाले में चारों की संलिप्तता

उत्तम कुमार सिंह ने बताया कि इन सभी ने मिलकर 9,38,240,19 रूपये का घोटाला किया है। जिसकी शिकायत उन्होंने 26 फ़रवरी को की थी। जिसके बाद Dhanbad CBI जांच में इन चारों आरोपी ने राशि की गड़बड़ी की आशंका को देखते हुए विभाग द्वारा जांच की टीम बनाकर 12 फ़रवरी को जांच शुरू की। जिसमें पाया गया कि सुमित कुमार सौरभ ने 112319616 रूपये की निकासी की थी जिसके बाद कुछ रूपये जमा भी किये गए लेकिन बची हुई 93824019 रूपये की राशि घोटाले के रूप में सामने आया।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट लेखनी के लिए निष्पक्षता, पारदर्शिता और ईमानदारी का होना बेहद जरुरी है। और यहीं कई वर्षो का अनुभव मुझे मेरे पत्रकारिता में लेखनी को आकर्षक बनाता है। आप पाठकों का प्यार मुझे ऐसे ही आगे बढ़ने की प्रेरणा देता रहें और आगे भी मैं ऐसे ही लिखता रहूं। k k sagar....✍️....

Most Popular