मिरर मीडिया : जमीन घोटाला मामले में रांची के होटवार जेल में बंद अमित अमित अग्रवाल की मुश्किलें अब बढ़ने वाली है। बता दें कि ED के अधिकारी को फंसाने सहित ED के गवाह को ग़ुमराह करने की साजिश रचने के बाद जेल अधिकारी सहित कई से पूछताछ कर चुकी है जबकि इसके बाद अब CBI इस केस में छानबीन कर रही है।
बता दें कि अब CBI ने भी अपने केस में अमित अग्रवाल को गिरफ्तार किया है। CBI आज गुरुवार से पांच दिनों की रिमांड पर कारोबारी अमित अग्रवाल से पूछताछ करेगी।