कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों पर केंद्र सरकार अलर्ट : शुक्रवार को राज्यों के साथ बैठक करेंगे स्वास्थ्य मंत्री

मिरर मीडिया : देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार अलर्ट मोड पर है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया शुक्रवार को कोरोना वायरस की स्थिति और तैयारियों का जायजा लेने के लिए बैठक करेंगे। स्वास्थ्य मंत्री की ये बैठक शुक्रवार को दोपहर 12 बजे होगी। इसमें राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री शामिल होंगे। इस बैठक में कोरोना की स्थिति, उसके हालात और राज्य सरकारों की तैयारियों को लेकर चर्चा होगी। पिछले कुछ दिनों से देश के कई राज्यों में कोरोना के केस में बढ़ोतरी हुई है जिसकी वजह से केंद्र सरकार एलर्ट मोड में है।

बता दें भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,335 नए मामले आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,47,39,054 हो गई है। पिछले 195 दिन में सामने आए ये सर्वाधिक दैनिक मामले हैं। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 25,587 पर पहुंच गई है। देश में पिछले साल 23 सितंबर को संक्रमण के 5,383 दैनिक मामले सामने आए थे।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय हूँ, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ। विविध विषयों पर गहराई से शोध करके और उन्हें अपने विशिष्ट नजरिए से प्रस्तुत करके, मैंने पाठकों के बीच एक विश्वसनीय नाम बनाया है। मेरी लेखनी में ज्वलंत मुद्दों, सामाजिक परिवर्तनों और नवीनतम घटनाओं का समावेश होता है, जिससे पाठकों को विस्तृत और सटीक जानकारी मिलती है। मेरा उद्देश्य है कि समाचार को सच्चाई के साथ पेश किया जाए, जिससे समाज में जागरूकता और सकारात्मक परिवर्तन आए। मेरे लेखन का मूल मंत्र है - निष्पक्षता

Latest Articles