मिरर मीडिया : स्वास्थ्य मंत्रालय आखिरी छोर पर मौजूद व्यक्तियों समेत हर वांक्षित लाभार्थी तक सभी सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं की यथा संभव बेहतरीन आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए आयुष्मान भव: नामक कार्यक्रम शुरू करने की योजना बना रहा है।
सूत्रों के अनुसार आयुष्मान आपके द्वार 3.0 , आयुष्मान सभा, आयुष्मान मेला और आयुष्मान ग्राम इस कार्यक्रम के तहत नियोजित कुछ गतिविधियां हैं।
बता दें कि इस अभियान का लक्ष्य सभी स्वास्थ्य योजनाओं का व्यापक व पूर्ण विस्तार सुनिश्चित करना है। ताकि हर पात्र लाभार्थी लाभ उठाने में सक्षम हो सके।
वहीं सूत्रों ने बताया कि आयुष्मान आपके द्वार एक और दो आभियान सफलतापूर्वक चलाए जा चुके है । अब आयुष्मान आपके द्वार तीन के तहत एक अगस्त से एक सघन अभियान शुरू होगा। यह ग्राम स्वास्थ्य व स्वच्छता व पोषण समिति द्वारा चलाया जाने वाला ग्राम स्तरीय अभियान होगा। साथ ही इस अभियान के जरिए स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्रों के माध्यम से गैर संक्रामक रोगों व सिकल सेल बीमारी तथा ट्यूबरकुलोसिस जैसी संक्रामक बीमारियों की स्थिति में स्क्रीनिंग सेवाओं के उपयोग के महत्व के प्रति लोगों को जागरूक करने में मदद मिलेगी।