मिरर मीडिया : भारत का चंद्रयान –3 दिन प्रतिदिन चंद्रमा के करीब पहुंचता जा रहा है। इसरो ने शुक्रवार को बताया कि यान ने दो तिहाई सफर पूरी कर ली है । आगे कहा कि 14 जुलाई को रवाना हुआ यान शनिवार को चांद की कक्षा में प्रवेश करेगा। लॉन्चिंग के बाद से पांच बार यान की कक्षा में बदलाव किया गया है । छह अगस्त की रात 11 बजे के आसपास चंद्रयान को चांद की दूसरी कक्षा में डाला जायेगा और सब कुछ सही रहा था तो 17 अगस्त को ही चंद्रयान को चांद की 100 किलोमीटर ऊंचाई वाली गोलाकार कक्षा में डाला जायेगा। 18 और 20 अगस्त को चांद की कक्षा की दूरी को कम किया जायेगा । स्थिति सामान्य रही तो 23 अगस्त को शाम 5 बजकर 47 मिनट पर चंद्रयान –3 को चांद की सतह पर सॉफ्ट लैंडिंग कराने का प्रयास किया जायेगा।