सहारा निवेशकों के वर्षों से फंसे रकम मिलने हुए शुरू, शाह ने 112 निवेशकों के खाते में सीधे ट्रांसफर किए पैसें
1 min read
मिरर मीडिया : सहारा समूह की समितियों में निवेशकों के वर्षों से फंसी मोटी रकम की वापसी शुरू हो गई है। गृह मंत्री एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को नई दिल्ली में पहले चरण में 112 निवेशकों के खाते में दस –दस हजार रुपए सीधे ट्रांसफर किए।साथ ही उन्होंने विश्वास दिलाया कि सभी के पाई –पाई पैसे लोटेगी।
बता दें कि निवेशकों के फंसे पैसें की वापसी के लिए सीआरसीएस –सहारा रिफंड पोर्टल पर अब तक 33 लाख निवेशकों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। सहारा की चार सहकारी समितियों में करीब दस करोड़ निवेशकों की रकम फंसी हुई है।
वहीं अमित शाह ने कहा कि आज 10 हजार रुपए जमा करने वाले 112 निवेशकों को भुगतान किया जा रहा है। आने वाले समय में सबके पैसे लौटाए जायेंगे प्रथम चरण के विश्लेषण के आधार पर दावों के सत्यापन एवं त्वरित जांच के लिए न्यानमित्र की मदद से संचालन प्रक्रिया बनाई जा रही है।