HomeJharkhand NewsChhau Dance: भेलाटांड़ में भोक्ता पर्व के अवसर पर छऊ नृत्य ने...

Chhau Dance: भेलाटांड़ में भोक्ता पर्व के अवसर पर छऊ नृत्य ने बांधा समां

डिजिटल डेस्क । धनबाद : Chhau Dance बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के भेलाटांड़ स्थित शिव मंदिर प्रांगण में हर साल की भांति इस साल भी चड़क पूजा व भोक्ता मेला धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर शनिवार की रात को पश्चिम बंगाल के पुरूलिया जिले से आए छऊ नृत्य के दो ग्रुप के कलाकारों ने विभिन्न मुद्रा की झांकी प्रस्तुत किया।

Festival: छऊ नृत्य ने बांधा समां

Chhau Dance : असुरों व देवी देवताओं के रूप में नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया:

गणेश कार्तिक, शिव, पार्वती, मां दुर्गा मां काली, विभिन्न मुद्रा में असुरों व अन्य देवी देवताओं के रूप में नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को रातभर मंत्रमुग्ध कर दिया। कलाकारों ने कहा कि यहां के छऊ कलाकारों ने विदेशों में भी अपना छऊ कला का अच्छा प्रदर्शन कर झारखंड का नाम रौशन किया है। रविवार को दोपहर दो बजे से भोक्ता घूमने का कार्यक्रम शुरू होगा। भक्तगण अपने पीठ पर लोहे के कील पिरोकर करीब 30 फिट ऊपर लकड़ी के काठ (भोक्ता खुठा ) के सहारे झूलेंगे।

  • खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।

Most Popular