HomeधनबादDhanbadDhanbad मे अवैध बालू कारोबारियों पर पुलिस की दबिश : बालू लदे...

Dhanbad मे अवैध बालू कारोबारियों पर पुलिस की दबिश : बालू लदे 8 हाईवा ज़ब्त, 11 गिरफ्तार

Dhanbad में बालू तस्करी का खेल जोरों पर है।जिले में बालू के घाटों पर माफियाओ का कब्ज़ा इस प्रकार है कि तस्कर बेखौफ़ होकर बालू का उठाव कर रहें हैं। कहें तो करीब डेढ़ दर्जन केटेगरी 2 के ऐसे बालू घाट है जहाँ से बालू का अवैध खनन धड़ल्ले से किया जा रहा है। बालू तस्करी की इस खेल का भंडाफोड़ करते हुए ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी ने बड़ी कार्रवाई की है।

SP की स्पेशल टीम ने छापेमारी कर पूर्वी टुंडी और टुंडी इलाकों में छापेमारी कर आधा दर्जन से अधिक बालू लदे हाइवा साथ ही सर्रा इलाके से 2 जेसीबी को ज़ब्त किया है ,छापेमारी अभियान अहले सुबह चलाई गई ,छापेमारी अभिमान से बालू तस्करों में हड़कंप मच गयी और लोग इधर-उधर भागने लगे दौड़ा कर स्पेशल टीम ने करीब 11 लोगों को पकड़ा। पहली कार्रवाई पूर्वी टुंडी में हुई जहां 7 हाईवा पकड़ा गया और 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जबकि दूसरी कार्रवाई टुंडी के सर्रा में हुई जहां एक हाईवा और 2 जेसीबी के साथ 4 लोगों को पकड़ा गया

Dhanbad में पकड़े गए अवैध बालू लदे वाहन
Dhanbad में पकड़े गए अवैध बालू लदे वाहन

Dhanbad जिले में बालू के घाटों की नीलामी नहीं होने से तस्करों कर रहें है मनमानी

बता दें कि Dhanbad जिले में बालू के घाटों की नीलामी नहीं की गई है लिहाजा घाटों पर तस्करों की चलती है और वो कुंडली मार के बैठे हैं। इस लिहाज से बालू को मनमाने कीमत पर तस्करों द्वारा बेचे जा रहें है। जिससे लोगों को उचित दर पर बालू उपलब्ध नहीं हो पाता है।

तस्करों का सिंडीकेट की पकड़ ऊपर तक

Dhanbad जिले में बालू तस्करों का सिंडीकेट इस प्रकार मजबूत है कि इसकी पकड़ ऊपर तक है और कारण यही है कि बिना नीलामी के बालू तस्कर अपनी रोटी सेंकते है। बताया जाता है कि Dhanbad जिले में रोजाना करीब ढाई से तीन सौ के करीब बालू लदे वाहन पहुँचते हैं। जबकि इससे सटे जिले में भी सप्लाई की जाती है।

एक ट्रैक्टर बालू की कीमत 5 हजार से अधिक, हाईवा की 30 से 35 हज़ार तक वसूली

सूत्रों कि माने तो Dhanbad में एक ट्रैक्टर बालू की कीमत 5 हजार से अधिक वसूले जा रहें हैं। जबकि 407 लोडेड बालू की कीमत 6 हजार पांच सौ रूपये लिए जा रहें हैं। वहीं बालू लदे एक हाईवा की कीमत 30 से 35 हज़ार है। बालू घाट की नीलामी नहीं होने के चालान निर्गत नहीं होते हैं ऐसे में अवैध तरीके से बालू की हो रही तस्करी में सभी मौन है।

Dhanbad जिले में बालू तस्करों का सिंडीकेट ऊपर से नीचे तक सब सेट

नीचे से ऊपर तक के अधिकारी सब सेट हैं क्योंकि स्थानीय स्तर पर सबों के नाम से भी पैसे उठते हैं नतीजा कोई कार्रवाई नहीं होती है जबकि ₹100 के चालान के लिए केवल पंचायत स्तर पर ही बालू की बिक्री होनी है ऐसे में शहर में धड़ल्ले से नदी घाटों से अवैध तरीके से बालू लेकर प्रवेश करने पर कार्रवाई नहीं होना कई सवाल खड़े करतें हैं स्थानीय स्तर पर अंचल अधिकारी और संबंधित थाने की भी ज़िम्मेवारी है इनकी देखरेख करने की बावजूद कार्रवाई नहीं होने के कारण बालू की काला बाजारी बदस्तूर जारी है।

चुनाव के बाद भी नीलामी के नहीं है आसार

आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनज़र 4 जून तक आचार संहिता प्रभावी है लिहाजा इससे पहले Dhanbad में बालू घाटों की नीलामी संभव नहीं है। जबकि इसके इतर चुनाव के बाद 10 से 15 जून से बालू के उठाव पर NGT का प्रतिबन्ध लग जाएगा। जबकि इसके बाद विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया से पेंच फंस जाएगा। क्यूंकि इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं। यानी कुल मिलाकर 2024 में बालू घाटों की नीलामी संभव नहीं नजर आ रहा है।  ऐसे में राजस्व का नुकसान और फिर पर्यावरण पऱ बुरा असर पड़ रहा है।

पुलिस द्वारा निरंतर कार्रवाई की जरुरत

जिस प्रकार से वरीय पुलिस पदाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए आज कार्रवाई की है ऐसे में निरंतर कार्रवाई होने से बालू की हो रही अवैध कालाबाजारी पर पूर्णतः विराम लग पाएगा। मगर यह केवल पुलिस प्रशासन की ही जिम्मेवारी नहीं है जिला प्रशासन के अधिकारियों की भी बालू की हो रही अवैध तस्करी पर रोक लगाने की जिम्मेवारी है। आज की हुई कार्रवाई के बाद जिला प्रशासन के अधिकारियों को भी निरंतर औचक जांच अभियान चलाकर बालू तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की जरूरत है ताकि अवैध कालाबाजारी पर रोक लग सके और राजस्व की हो रही हानि पर रोक लगा सके जिस तरह से धड़ल्ले से बालू की कालाबाजारी जारी है इसमें सबों की भागीदारी सुनिश्चित करने की जरूरत है ताकि अवैध कालाबाजारी पर पूर्णतः विराम लगाया जा सके। अब देखना यह कि आने वाले समय में कब इसपर पूरी तरह लगाम लग पाती है।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट लेखनी के लिए निष्पक्षता, पारदर्शिता और ईमानदारी का होना बेहद जरुरी है। और यहीं कई वर्षो का अनुभव मुझे मेरे पत्रकारिता में लेखनी को आकर्षक बनाता है। आप पाठकों का प्यार मुझे ऐसे ही आगे बढ़ने की प्रेरणा देता रहें और आगे भी मैं ऐसे ही लिखता रहूं। k k sagar....✍️....

Most Popular