Bihar: कोलकाता में लालू यादव से मिलीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, नए सदस्य के आगमन पर बधाई देनें पहुंचीं थीं अस्पताल

Neelam
By Neelam
3 Min Read

तेजप्रताप और अनुष्का यादव मामले के बीच लालू यादव के परिवार में खुशियां आईं हैं।लालू यादव के घर में नए मेहमान का आगमान हुआ है। छोटे बेटे तेजस्वी यादव दूसरी बार पिता बने हैं। तेजस्वी की पत्नी राजश्री ने बेटे को जन्म दिया है। इस अवसर उन्हें हर तरफ से बधाइयां मिल रही है। इस बीच कोलकाता में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लालू परिवार से मुलाकात करने अस्पताल पहुंची। उन्होंने पहले लालू प्रसाद से मुलाकात की। उनका हाल चाल पूछा। इस दौरान पूर्व सीएम राबड़ी देवी व सांसद मीसा भारती भी वहां मौजूद थीं।

क्या बोलीं ममता?

सीएम ममता ने सोशल मीडिया पर इस मुलाकात की तस्वीरें साझा की। सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि लालू जी और तेजस्वी समेत पूरे परिवार को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। मैं नए मेहमान को खूब आशीर्वाद देती हूं। आज उनसे मिलकर बहुत खुशी हुई। मां और बच्चे को अच्छे स्वास्थ्य में देखकर मन में अपार खुशी हुई। उन्होंने कहा कि मुझे कुछ समय से पता था कि राजश्री कोलकाता में थीं, और तेजस्वी ने मुझे कल रात बच्चे के आगमन की खबर दी थी। राजश्री पिछले नौ महीना से यहां थी। मैं उनसे हालचाल ले रही थी। मैंने वादा किया था कि मैं उन्हें देखने आऊंगा, और आज मैं प्यार और आशीर्वाद के साथ गया। यह छोटा बच्चा परिवार के लिए अच्छे भाग्य और आशा का प्रतीक बने। ममता ने कहा कि तेजस्वी यादव का बेटा बहुत सुंदर हैं। मैंने लालू जी से भी मुलाकात की। बिहार में चुनाव की तारीख भी नजदीक आ रही है। मैं लालू परिवार और राजद को आगामी चुनाव के लिए शुभकामनाएं देती हूं।  

रोहिणी आचार्या ने लालू-ममता के रिश्ते पर कही ये बात

इस मुलाकात के बाद लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने पोस्ट कर लिखा, आज के दौर में जैसी आत्मीयता, जैसा परस्पर सम्मान पापा को प्राप्त है। वैसा बिरलों को ही नसीब होता है। बंगाल के माननीया मुख्यमंत्री आदरणीया ममता बनर्जी हम सबों की अभिभावक हैं और पापा और उनके बीच भाई-बहन का अटूट रिश्ता पूरी दुनिया के लिए एक मिसाल।

कलह के बीच खुशखबरी

बता दें कि लालू परिवार में जारी कलह के बीच मंगलवार सुबह खुशी की खबर सामने आई है। राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव फिर से पिता बन गए। तेजस्वी यादव ने मंगलवार को अपने बेटे की तस्वीर शेयर की और पोस्ट कर लिखा, मैं अपने छोटे बेटे के आगमन की घोषणा करते हुए बहुत आभारी, धन्य और खुश हूं। जय हनुमान!”

Share This Article