विवादों के बीच 34000 पंचायत पर टीएमसी का दबदबा कायम, जीत के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जनता का किया आभार
1 min read
मिरर मीडिया : पंचायत चुनाव में राज्य भर में हुई इतने बड़े हिंसा के बाद भी बंगाल के ग्रामीण चुनावों में टीएमसी ने 34,359 ग्राम पंचायत सीटों पर जीत हासिल कर ली है और 752 सीटों पर आगे चल रही है।वहीं भाजपा ने 9,545 सीटें जीती है और 180 सीटों पर आगे चल रही है।
पंचायत चुनाव पर इतनी बड़ी जीत हासिल करने के बाद राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि ‘मैं टीएमसी के प्रति लोगों के प्यार, स्नेह और समर्थन के लिए उन्हें धन्यवाद देना चाहती हूं। इस चुनाव ने साबित कर दिया है कि राज्य के लोगों के दिल में केवल टीएमसी ही रहती है।’
बता दें कि पंचायत चुनाव के लिए वोटों की गिनती मंगलवार सुबह से शुरू हुई है। 74,000 से अधिक सीटों में 63,229 ग्राम पंचायत की सीटें, 9,730 पंचायत समिति की सीटें और 928 जिला परिषद की सीटें शामिल हैं।
ज्ञातव्य है कि पश्चिम बंगाल में 8 जुलाई को पंचायत चुनाव में हुए दंगे को लेकर आरोप –प्रत्यारोप का दौर अभी भी
जारी है। पंचायत चुनाव में हुए इस हिंसा में बंगाल में काफी पत्थरबाजी , आगजनी देखने को मिली। इसके अलावे कई लोगों की मौत की खबरें भी सामने आई थी।
हिंसा को लेकर राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर अपनी रिपोर्ट सौंपी है ।इसके अलावा उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के साथ भी मुलाकात की। मुलाकात के बाद राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कहा कि यह सुबह से ठीक पहले के घने अंधेरे का वक्त है, जल्द ही उजाला होगा। एकमात्र संदेश जो मुझे आज मिल सकता है वह यह है कि हमें उम्मीद नहीं छोड़नी चाहिए। आने वाले दिनों में अच्छा होगा।
वहीं हिंसा के बाद चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला लेते हुए कई पंचायतों पर सोमवार को दुबारा वोटिंग करवाई थी।