मुंबई: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी करने के मामले में स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ विवाद बढ़ता जा रहा है। शिवसेना नेताओं की कड़ी प्रतिक्रिया के बाद मुंबई के MIDC पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई है। इस बीच, कामरा ने सोशल मीडिया पर संविधान की प्रति हाथ में लिए एक तस्वीर साझा कर आगे बढ़ने का संदेश दिया है।
FIR के बाद शिवसेना की चेतावनी
शिंदे पर की गई टिप्पणी के बाद शिवसेना (शिंदे गुट) के नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। शिवसेना विधायक मुरजी पटेल ने FIR की प्रति दिखाते हुए इसकी पुष्टि की। वहीं, शिवसेना सांसद नरेश म्हस्के ने चेतावनी देते हुए कहा कि शिवसेना कार्यकर्ता पूरे देश में कुणाल कामरा का पीछा करेंगे। उन्होंने कहा, “कुणाल कामरा को भारत से भागने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। वह पूरे देश में स्वतंत्र रूप से घूम नहीं सकते।”
शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने कुणाल कामरा की टिप्पणी को समर्थन देते हुए सोशल मीडिया पर साझा किया और इसे “कुणाल का कमाल” बताया। वहीं, शिवसेना युवा सेना (शिंदे गुट) के महासचिव राहुल कनाल समेत 19 अन्य के खिलाफ भी हैबिटेट स्टैंडअप कॉमेडी शो में तोड़फोड़ करने के आरोप में FIR दर्ज की गई है।
BJP विधायक राम कदम का हमला
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक राम कदम ने भी कामरा पर निशाना साधते हुए कहा कि वह सस्ती लोकप्रियता के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने सवाल किया, “क्या वह ठाकरे गुट के इशारे पर काम कर रहे हैं? दिशा सालियान केस में ठाकरे परिवार का नाम सामने आने के बाद ध्यान भटकाने के लिए क्या जानबूझकर यह बयान दिया गया?”
मामले में आगे क्या?
इस विवाद के बाद शिवसेना (शिंदे गुट) ने साफ कर दिया है कि कुणाल कामरा को उनके बयान की कीमत चुकानी होगी। महाराष्ट्र सरकार ने भी इस मामले में कड़ी कार्रवाई के संकेत दिए हैं। वहीं, कामरा संविधान का सहारा लेकर अपने रुख पर अडिग नजर आ रहे हैं।