जनता दरबार में बड़ी संख्या में पहुंचे आमजन, उपायुक्त ने सुनी लोगों की समस्याएं, पदाधिकारियों को निर्देश

Manju
By Manju
5 Min Read

जमशेदपुर : बहरागोड़ा प्रखंड के खण्डामौदा पंचायत में आयोजित जनता दरबार में बड़ी संख्या में आमजनों की भागीदारी देखने को मिली। विभागीय स्टॉल पर जाकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लेनी हो या अपनी शिकायतें व समस्याओं को उपायुक्त तथा अन्य पदाधिकारियों के समक्ष रखना, लोगों ने मुखर होकर अपनी बातें रखी। जिसे काफी संवेदनशील होकर पदाधिकारियों द्वारा सुना गया। इस मौके पर विधायक बहरागोड़ा समीर महंती, प्रखंड प्रमुख सुषमा सोरेन तथा अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। विधायक ने कहा कि राज्य सरकार राज्य के विकास को लेकर काफी संवेदनशील होकर कार्य कर रही है। सर्वजन पेंशन जैसी योजना से बहरागोड़ा प्रखंड के ही करीब 300 परिवारों में 3-3 हजार रूपए का लाभ मिल रहा है। उसी प्रकार स्वरोजगार की योजना के लिए लोन उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, आजीविका के लिए मुख्यमंत्री पशुपालन योजना, दुधारू गाय योजना तथा हड़िया दारू बेचने वाले परिवारों को दूसरे रोजगार से जोड़ने के लिए फुलो झानो आशीर्वाद योजना जैसी योजना चलाई जा रही है। राज्य के सामान्य से अति गरीब लोगों को ध्यान में रखकर योजना बनाई जा रही है।

उपायुक्त ने हेल्थ व वेलनेस सेंटर, सभी स्टॉल का किया निरीक्षण

जनता दरबार में पहुंची उपायुक्त ने कार्यक्रम स्थल पर बने हेल्थ व वेलनेस सेंटर का सबसे पहले निरीक्षण किया। मौके पर उन्होने प्रतिनियुक्त चिकित्सक व कर्मियों से उपलब्ध चिकित्सीय सुविधाओं की जानकारी ली तथा हेल्थ व वेलनेस सेंटर आने वाले मरीजों की संख्या, खुलने व बंद होने का समय तथा अच्छे व्यवहार के साथ दायित्व निर्वहन के निर्देश दिए। स्टॉल निरीक्षण के क्रम में मौके पर मौजूद पदाधिकारियों को लोगों को सरकार की योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी देने तथा ज्यादा से ज्यादा योजनाओं का लाभ लेने के निर्देश दिए।

वहीं जनता दरबार में आए लोगों को अपनी शिकायतों व समस्याओं के समाधान की उम्मीद होती है जिसे उपायुक्त ने भी काफी संवेदनशील होकर सुना व कई लोगों की समस्याओं का त्वरित निष्पादन किया तो उन्होने भी अपनी खुशी जाहिर कर आभार जताया। एक कान से सुनने में परेशानी को लेकर पढ़ाई छोड़ चुकी बीए पार्ट-1 की छात्रा चिंता मुंडा ने जब उपायुक्त को अपनी समस्या से अवगत कराया तो उन्होने श्रवण यंत्र उपलब्ध कराते हुए कॉलेज फिर से ज्वाइन करने की अपील की। श्रवण यंत्र मिलने के बाद चिंता मुंडा ने भी खुशी जताते हुए कहा कि अब आगे पढ़ूंगी, चिंता मुंडा व उनके परिजनों ने उपायुक्त का आभार जताया। 70 वर्षीय दिव्यांग प्रताप खामराई का उपायुक्त ने मौके पर हेल्थ चेकअप कराया, प्रताप के पास आधार कार्ड था, उपायुक्त ने मौके पर ही पीएम आवास की स्वीकृति तथा आधार कार्ड बनाने के निर्देश दिए। दिव्यांग अंजली कामीला को ट्राईसाइकिल तथा तूफान सिंह को व्हील चेयर मिलने पर उनके परिजनों ने इस संवेदनशील कार्यशैली के लिए जिला प्रशासन आभार जताया ।

जनता दरबार में विभिन्न स्टॉल पर प्राप्त हुए कुल 518 आवेदनों में से 259 का ऑनस्पॉट निष्पादन किया गया। 152 आवेदन लंबित हैं तथा 107 आवेदन प्रकियाधीन हैं। उपायुक्त द्वारा सभी आवेदनों को समयबद्ध रूप से निष्पादन का निर्देश दिया गया है। इस मौके पर 131 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई, आयुष्मान कार्ड बनाने के 19 आवेदन, शिक्षा विभाग को 01 आवेदन, समाज कल्याण एवं सामाजिक सुरक्षा 25, कल्याण विभाग 11, आपूर्ति विभाग 15, मनरेगा के 20, आवास के 53, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को 12, विद्युत विभाग 7, आधार कार्ड 34, वोटर कार्ड 2, राजस्व विभाग 37, श्रम नियोजन विभाग 12, कृषि विभाग 46, पशुपालन विभाग 62, सहकारिता विभाग 10, बैंक 14 तथा पंचायत राज विभाग को 7 आवेदन प्राप्त हुए। इस अवसर पर 114 लाभुकों के बीच 19 लाख, 85 हजार 900 रूपए की परिसंपत्ति का वितरण किया गया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *