डीबीएमएस स्कूल प्रबंधन पर कमजोर व अभिवंचित छात्रों की उपेक्षा किये जाने का आरोप, डीएसई से शिकायत

जमशेदपुर : जमशेदपुर के कदमा स्थित डीबीएमएस स्कूल पर कमजोर व अभिवंचित छात्रों की उपेक्षा किये जाने का आरोप लगा है। जिसे लेकर जमशेदपुर अभिभावक संघ ने डीएसई से शिकायत की है। स्कूल प्रबंधन पर घायल छात्र की इलाज में अनदेखी का गंभीर आरोप है। संघ के अध्यक्ष डॉ उमेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि एक छात्र द्वारा धक्का दिये जाने के कारण दूसरा छात्र सीढ़ी से गिर कर घायल हो गया। उसके शरीर में चोट आने के साथ ही उसका कान भी कट गया। बावजूद स्कूल प्रबंधन द्वारा इसके प्रति गंभीरता नहीं दिखायी गयी। बताया जा रहा है कि कक्षा 4ए में पढ़ने वाले छात्र देव कुमार का नामांकन स्कूल की आरक्षित सीट पर आरटीई-2009 के तहत हुआ था। उसका रौल न 22 है। सुबह स्कूल के प्रथम तल की सीढ़ी पर किसी छात्र द्वारा धक्का दे दिये जाने के कारण देव कुमार सीढ़ी से लुढ़कता हुआ नीचे आ गया। इस दौरान उसके शरीर में तो चोट लगी ही, उसका बायां कान भी कट गया, जिससे खून निकलने लगा। बावजूद स्कूल प्रबंधन द्वारा घायल छात्र का उचित इलाज कराने का जगह कटे हुए जगह पर एंटीसेप्टिक क्रीम लगाकर अपने जिम्मेदारी से इतिश्री कर ली गयी। इसके अलावा स्कूल प्रबंधन द्वारा घायल छात्र के अभिभावकों को भी उसके घायल होने की सूचना नहीं दी गई। जब बच्चे के अभिभावक 11.30 बजे स्कूल छुट्टी के समय स्कूल पहुंचे तब उन्हें उनके बच्चे कि घायल होने की जानकारी हुई। बच्चे के अभिभावक ने जब स्कूल प्रबंधन से धक्का देने वाले बच्चे कि जानकारी मांगी तो स्कूल प्रबंधन जानकारी देने में आनाकानी करते हुए कैमरा देखने के बाद सूचना देने कि बात कहीं। इसे लेकर अभिभावक संघ ने डीबीएमएस हाई स्कूल कदमा प्रबंधन द्वारा घायल छात्र के इलाज में अनदेखी करने के विरुद्ध किशोर न्याय अधिनियम 2015 के तहत उस पर कार्रवाई करने के साथ ही दोषी छात्र पर भी कार्रवाई करने की मांग की है।

Share This News

Latest Articles