Homeरामगढ़रामगढ़ उपचुनाव से पहले कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद के प्रतिनिधि को अपराधियों...

रामगढ़ उपचुनाव से पहले कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद के प्रतिनिधि को अपराधियों ने गोली मारकर की हत्या

मिरर मीडिया : 27 फ़रवरी को रामगढ़ में विधानसभा उपचुनाव होने वाला है और दो मार्च को वोटों की गिनती होगी। वहीं उपचुनाव से महज दो दिन पहले भुरकुंडा थाना क्षेत्र में कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद के प्रतिनिधि और टिपला बस्ती के निवासी राजकिशोर बाउरी उर्फ बिदका की शनिवार की रात तीन अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।

खबर के अनुसार घर से कुछ ही दूरी पर एक पेट्रोल पंप के निकट अपने मोबाइल पर किसी से बात कर रहे थे, उसी समय एक बाइक से तीन अपराधियों ने शिकार बनाते हुए उन पर ताबड़तोड़ गोलीबारी की। स्थानीय लोगों की मदद से वह राजकिशोर को अस्पताल ले गयी, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना पर पुलिस वहां पहुंची जांच शुरू कर दी है और इस वारदात में शामिल लोगों की तलाश के लिए तलाशी अभियान शुरू किया गया है।

गौरतलब है कि रामगढ़ की सीट कांग्रेस विधायक की सदस्यता जाने से ही खाली हुई है। वहीं कांग्रेस ने रामगढ़ सीट को लेकर पहले ही घोषणा कर दी है कि इस सीट पर प्रत्याशी कांग्रेस का ही होगा।

विदित हो कि कि गोला गोलीकांड में कांग्रेस विधायक ममता देवी को सजा होने के बाद उनकी सदस्यता चली गई थी और ये सीट खाली हुई थी। बता दें कि गोला गोलीकांड में दो लोगों की मौत हो गई थी और 24 लोग घायल हो गए थे। इस कांड में आरोपी ममता देवी को पांच साल की सजा हुई है और नियम के मुताबिक ममता देवी अब अगले 11 साल तक किसी भी चुनाव में हिस्सा नहीं ले सकती हैं।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular