तेज भूकंप के झटके से हिला पापुआ न्यू गिनी एवं अफगानिस्तान का ये क्षेत्र
1 min read
मिरर मीडिया : एशिया के दो विभिन्न जगहों में भूकंप के झटके महसूस किये गए। रविवार को पापुआ न्यू गिनी के न्यू ब्रिटेन क्षेत्र में भूकंप आया जिसकी रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.5 आंकी गई। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार भूकंप का केंद्र 65 किमी की गहराई में था। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
इधर अफगानिस्तान के फैजाबाद में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। रविवार देर रात करीब 2:15 बजे अफगानिस्तान के फैजाबाद से 273 किमी उत्तर पूर्व में 4.3 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप का केंद्र 180 किलोमीटर की गहराई में था।