रेलवे द्वारा हटाए गए दुकानदारों ने विधायक राज सिन्हा के नेतृत्व में उपायुक्त से न्याय की मांग की : सोमवार को दुकानदारो और रेलवे अधिकारियों के बीच हो सकती है वार्ता
1 min read
स्टेशन रोड के स्थायी दुकानदारों संग विधायक ने डीसी से की मुलाकात, मिला आश्वाशन,रेलवे की कार्यशैली पर जताई नाराजगी
मिरर मीडिया : रेलवे के अतिक्रमण से नाराज़ स्थाई दुकानदारों ने रविवार को विधायक राज सिन्हा के नेतृत्व में उपायुक्त के समक्ष अपनी समस्याओं को रखा और न्याय की मांग की।

इस दौरान विधायक राज सिन्हा ने उपायुक्त से दुकानदारों की समस्याओं को रखा और रेलवे के अधिकारियों से बात कर निजात दिलाने का अनुरोध किया जिसके बाद उपायुक्त ने सोमवार को 1:30 बजे दुकानदारो और रेलवे अधिकारियों के बीच वार्ता करने की बात कही। पूरे मामले पर उपायुक्त संदीप सिंह ने भी जांच कर उचित कार्रवाई की बात कही।
वही विधायक राज सिन्हा ने कहा कि रेलवे द्वारा तानाशाही रवैया अपनाया जा रहा हैं, जिला प्रशासन को ये दुकानदार किराया देते हैं और रेलवे आकर खाली करवा रहा है यह कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कल वह यह नहीं थे अन्यथा देखते की रेलवे कैसे बुलडोजर चलाता आरपीएफ के द्वारा युवकों को गिरफ्तार करना भी कहीं से सही नहीं है उपायुक्त से वार्ता कर समस्या का हल करने का अनुरोध किया गया है।
बता दें कि स्टेशन रोड स्थित स्थाई दुकानदारों को भी रेलवे प्रशासन ने चार दिनों का अल्टीमेटम दिया था जिसके बाद दुकानदारों ने एसडीएम से मुलाकात करने का प्रयास किया शनिवार को मुलाकात नहीं हो पाने के कारण रविवार को विधायक राज सिन्हा के नेतृत्व में उपायुक्त से मुलाकात कर अपनी समस्याओं को रखा और न्याय की गुहार लगाई। दुकानदारों का कहना है कि वह जिला प्रशासन को किराया देते हैं ऐसे में रेलवे कैसे खाली करवा रही है। पूरे मामले पर अब जिला प्रशासन किस प्रकार से जांच करती है और दुकानदारों के हित में क्या फैसला निकल कर सामने आता है यह देखने वाली बात होगी।