स्टेशन रोड से गया पुल सैकड़ों दुकानों को अतिक्रमण मुक्त कराने के बाद रेलवे लगी सफाई अभियान में

मिरर मीडिया : रविवार को रेलवे द्वारा दुकानों के आगे लगे कचडो और अतिक्रमण हटाने के क्रम में टूटे हुए बांस बल्ली की साफ सफाई अभियान की शुरुआत की गई । पुलिस कर्मियों को उपस्थिति में सफाई अभियान जारी रहा। स्टेशन रोड से गया पुल तक हटाया गए अतिक्रमण की साफ-सफाई रेलवे कराएगी। फुटपाथ दुकानों के नहीं रहने से स्टेशन रोड पर रौनक नहीं के बराबर दिखी वहीं ऑटो का जमावड़ा कुछ ज्यादा ही देखने को मिला।

हालंकि अभी त्यौहार आने वाला है ऐसे में होली तक की मोहलत दुकानदारों को मिलने की उम्मीद थीं। अधिकांश दुकानदार यह फरियाद लगा रहे थे कि होली है ऐसे में उनकी दुकानों को नो हटाए अन्यथा रोजी-रोटी पर आफत हो जाएगी मगर रेलवे ने एक न सुनी और सभी अवैध दुकानों को ध्वस्त कर दिया । जिसके बाद रविवार सुबह से ही सफाई अभियान शुरू हो गई । हालंकि रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि नगर निगम से भी साफ सफाई के लिए मदद मांगी गई है मगर अभी तक किसी प्रकार की कोई मदद नहीं मिली है उम्मीद है कि एक-दो दिनों में पूरे क्षेत्र से गंदगी और क्षतिग्रस्त सामानों को हटा कर  साफ कर दिया जाएगा।

अतिक्रमण के दौरान सिविल सूट में केस हार जाने वाले तीन दुकानों को सील कर दिया गया । स्टेंशन के समीप चलनेवाले दर्जनों होटल में 22 23 और 25 नंबर दुकांत का केस दुकानदार हार चुके हैं इस में शेर ए पंजाब का एक होटल व दो गोदाम है। तीनों को सील कर दिया गया वहीं शेरे पंजाब के बाहर निकले कुछ भाग पर भी बुलडोजर चलाया गया।

बता दें की विरोध के बीच रेलवे ने शनिवार को  स्टेशन रोड से लेकर गया पुल तक करीब ढाई सौ से अधिक फुटपाथ दुकानों को उजाड़कर अतिक्रमण हटाया। सुबह करीब आठ बजे रेलवे की टीम आरपीएफ के साथ स्टेशन रोड पर अतिक्रमण हटाने पहुंची थी। रेलवे टीम के पहुंचते ही दुकानदार एकजुट होकर नारेबाजी करते हुए सड़क पर टायर जलाकर विरोध करने लगे थे। स्थिति बेकाबू होता देख पुलिस ने लाठीचार्ज कर लोगों को खदेड़ दिया उसके बाद सभी अवैध दुकानों पर बुलडोजर चलाकर धवस्त कर दिया गया।

बहरहाल अवैध दुकानों पर अतिक्रमण कर खाली तो करा दिया गया है लेकिन सैकड़ो लोगों जो रोजाना कमाते खाते है उनके सामने अब रोजी-रोटी की आफत आन पड़ी है, अब उजड़े हुए लोगों फिर से बसाने की उम्मीद पर आस लगाए बैठे हैं

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Latest Articles