मैथन डैम में रिलीज कर दिया गया ट्रेन से पकड़े गए सभी 42 जिंदा कछुओं को
1 min read
मिरर मीडिया : धनबाद स्टेशन में ट्रेन से आरपीएफ द्वारा पकड़े गए सभी 42 जिंदा कछुओं को वन विभाग और वाइल्ड लाइफ एक्टिविस्ट राणा द्वारा रविवार को मैथन डैम में रिलीज कर दिया गया।

बता दें कि धनबाद स्टेशन से गाड़ी सं 13152 जम्मूतवी कोलकाता एक्सप्रेस के जनरल डब्बा सं ER16419 के सीट के नीचे जिंदा कछुआ की सूचना पर आरपीएफ इंस्पेक्टर द्वारा जांच अभियान चलाया गया।

जांच अभियान में सहायक उप निरीक्षक शिवजी राय, सुमित कुमार परमाणिक वनपाल प्रभारी भी उपस्थित थे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म संख्या 01 पर ट्रेन के आते ही 01 अदद बैग, 02 अदद झोला, 01 जुट का बोरा लवारिश हालत मे पाया गया जांच के क्रम में जुट का बोर में कुल 42 जिन्दा कछुआ पाया गया।

और सभी को जिला वन पदाधीकारी, वन्यप्राणी प्रक्षेत्र धनबाद को सही सलामत सुपूर्द कर दीया गया था। वहीं रविवार को वाइल्डलाइफ एक्टिविस्ट और वन विभाग ने जब्त किए गए सभी कछुओं को मैथन डैम में ले जाकर रिलीज कर दिया।