आगजनी व दुर्घटना बचाव को लेकर प्रशिक्षण, मॉक ड्रिल कराकर किया गया जागरूक
1 min read
जमशेदपुर : मानगो नगर निगम के द्वारा अग्निशमन टीम के साथ शहर के विभिन्न अपार्टमेंट सोसाइटी में फायर सेफ्टी का जांच किया जा रहा है। साथ ही आगजनी से बचाव व सुरक्षा के लिए प्रशिक्षण व मॉक ड्रिल का भी आयोजन किया जा रहा है। इस क्रम में आज वसुंधरा स्टेट NH33 अपार्टमेंट सोसाइटी में जागरूकता के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम व मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। सोसायटी के लोगों को व सोसाइटी के सुरक्षा अधिकारियों, गार्ड आदि को मॉक ड्रिल कराकर आगजनी से बचने के उपाय व तरीके बताए गए। अग्निशमन प्रभारी ब्रजकिशोर के द्वारा अपनी टीम के साथ गैस सिलेंडर में आग लगने से बचाव के तरीके, अपार्टमेंट में कहीं पर भी आग लगने से बचाव के तरीके व आग लगने की स्थिति में फायर सेफ्टी टीम के द्वारा पानी से आग बुझाने आदि के तरीके तथा आग लगने या धुआं भर जाने पर किस प्रकार से अपार्टमेंट या फ्लैट से बाहर निकलना चाहिए इन सभी के बारे में प्रशिक्षण व जानकारी दी गई।
मानगो नगर निगम की टीम व अग्निशमन टीम के द्वारा आग लगने की स्थिति में पर्याप्त व्यवस्था करने व सतर्क रहने की जानकारी दी गई। इसके लिए आवश्यक तैयारी करने का निर्देश दिया गया। वहीं एनओसी प्रत्येक वर्ष रिनुअल कराने का निर्देश दिया गया। कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश यादव ने बताया की नगर निगम क्षेत्र में सभी अपार्टमेंट सोसाइटी में फायर एनओसी का जांच किया जाएगा और आवश्यकता के अनुसार अग्निशमन टीम के साथ आग से बचाव के लिए प्रशिक्षण देकर लोगों को जागरूक किया जाएगा। ताकि होने वाली दुर्घटना से बचा जा सके। साथ ही सभी अन्य अपार्टमेंट में अग्निशामक यंत्र व आग बुझाने के लिए पानी के स्रोत का जांच किया गया।
