कोरोना अपडेट – 5,357 नए कोरोना संक्रमण के आंकडों के साथ 32,814 सक्रिय मामले 

Uday Kumar Pandey
2 Min Read

मिरर मीडिया : शनिवार की तुलना में रविवार को कोरोना के मामले में मामूली गिरावट दर्ज किये गए हैं। बता दें कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 5,357 नए मामले दर्ज किए गए हैं।  बहरहाल भारत में इस समय एक्टिव मामलों की संख्या 32,000 के आंकड़े को पार कर गई है। रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक वर्तमान में भारत में 32,814 सक्रिय कोविड-19 मामले हैं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक नए मामलों के साथ देश में कोविड मामलों की संख्या 4,47,56,616 करोड़ तक पहुंच गई है, जबकि राष्ट्रीय कोविड-19 रिकवरी दर 98.74 प्रतिशत दर्ज की गई।

गौरतलब है कि शनिवार को भारत में COVID-19 संक्रमण के 6,155 ताजा मामले दर्ज किए गए थे, जबकि सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 31,194 हो गई थी। देश में 11 मौतों के साथ कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,30,965 हो गई है। गुजरात में तीन मौतें हुईं, दो हिमाचल प्रदेश में और एक-एक बिहार, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, ओडिशा और उत्तर प्रदेश में हुईं।

वहीं कोरोना बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,41,92,837 हो गई। टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कोविड वैक्सीन की 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।

TAGGED:
Share This Article
Follow:
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!