जिले में बीपीएल कोटे से नामांकन के लिए चयनित विद्यार्थियों की सूची में 670 छात्रों का नाम जारी : 82 सीटें अभी भी रिक्त
1 min read
मिरर मीडिया : अब बीपीएल कोटे के बच्चों का भी पब्लिक स्कूलों में पढ़ने का सपना साकार हो गया है। शहर के 67 पब्लिक स्कूलों में एकेडमिक सत्र 2023-24 ने बीपीएल कोटे से नामांकन के लिए चयनित विद्यार्थियों की सूची जारी कर दी गई है। चयनित सूची में 670 छात्रों का नाम जारी किया गया है।
पूरे मामले में मिरर मिडिया से जानकारी साझा करते हुए जिला शिक्षा अधीक्षक भूतनाथ रजवार ने बताया कि सभी स्कूलों को चयन सूची जारी कर दी गई है कुछ स्कूलों में एक छात्र के दो दो जगह नाम आ गए हैं फिलहाल 82 सीटें अभी रिक्त गई है उपायुक्त के आदेश के बाद आगे की प्रक्रिया की जाएगी। डीएवी कोयला नगर सहित कई स्कूलों द्वारा सीट छुपाने की बाते सामने आई है जांच कर अग्रतर कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि इस वर्ष बीपीएल कोटे के तहत कुल 789 सीटों में कुल 2828 आवेदन प्राप्त किए गए थे। जिसमें 15 स्कूलों में 82 सीटें रिक्त रह गए हैं। रिक्त सीटों के लिए आवेदन प्राप्त नहीं किए गए थे इसलिए यह सीटें खाली रह गई। इन सीटों के लिए बाद में निर्णय लिया जाएगा।