Homeदेशकोरोना अपडेट : फिर बढ़े कोरोना के मामले : 338 की मौत...

कोरोना अपडेट : फिर बढ़े कोरोना के मामले : 338 की मौत 43,263 नए मामले : 40 हजार 567 हुए ठीक

मिरर मीडिया : कमी के बाद फिर भारत में कोरोना वायरस का कहर बढ़ने लगा है। नए मामलों पर नज़र डाले तो स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देशभर में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से 43 हजार 263 लोग संक्रमित हुए हैं और महामारी से 338 लोगों की मौत हुई है। वहीं मंगलवार को देशभर में 31 हजार 222 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे, जबकि बुधवार को देशभर में 37 हजार 875 नए कोरोना केस आए थे।

अगर कोरोना से ठीक हुए लोगों की बात करें तो पिछले 24 घंटों में 40 हजार 567 लोग कोरोना वायरस से ठीक भी हुए हैं। देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 31 लाख 39 हजार 981 हो गई है और 4 लाश 41 हजार 749 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। 3 करोड़ 23 लाख 4 हजार 618 लोग ठीक भी हुए हैं और कोविड-19 के 3 लाख 93 हजार 614 एक्टिव केस मौजूद हैं।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular