मिरर मीडिया : भारत में पिछले 24 घंटों में 45,352 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं जबकि 34,791 लोगों ने बीते दिन कोरोना को मात दी है। वहीं ठीक हुए लोगों की बात करें तो अब तक कुल रिकवर हुए लोगों का आंकड़ा 3,20,63,616 और 366 लोगों की मौत के बाद कुल आंकड़ा 4,39,895 हो गया है। वहीं, केरला में बीते दिन 32,097 मामले दर्ज किए गए।
देश में कुल सक्रिय मामले 3,99,778 हैं।अब तक कुल 3,20,63,616 लोगों ने कोरोना को मात दे दी है। टीकाकरण की बात करें तो अब तक 67,09,59,968 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले कुल मामलों के 1.22 प्रतिशत हैं।