कोरोना का नया वैरिएंट XFG ‘स्ट्रेटस’ अमेरिका और ब्रिटेन में तेजी से फैल रहा, WHO ने किया अलर्ट

KK Sagar
3 Min Read

खतरा टला नहीं, सावधानी जरूरी

कोरोना महामारी का खतरा पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। हालांकि पहले जैसी दहशत अब नहीं रही, लेकिन सावधानी अब भी जरूरी है। इसी बीच एक नया वैरिएंट XFG, जिसे आमतौर पर ‘स्ट्रेटस’ कहा जा रहा है, चिंता बढ़ा रहा है। यह ओमिक्रॉन के दो सब-स्ट्रेन का हाइब्रिड रूप है, जिसकी पहचान सबसे पहले जनवरी 2025 में दक्षिण-पूर्व एशिया में हुई थी। इसके बाद यह तेजी से अन्य देशों में फैल गया और अब अमेरिका व ब्रिटेन में संक्रमण के मामले बढ़ा रहा है।

अमेरिका और ब्रिटेन में तेजी से बढ़ रहे केस

अमेरिका के 19 राज्यों, जिनमें नेवादा, यूटा, कनेक्टिकट और डेलावेयर शामिल हैं, में XFG वैरिएंट पाया गया है। अमेरिकी रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (CDC) के अनुसार, इन राज्यों के वेस्टवॉटर (अपशिष्ट जल) में इस वायरस की मौजूदगी “उच्च” और “बहुत उच्च” स्तर पर दर्ज की गई है।
BBC की रिपोर्ट बताती है कि ब्रिटेन में भी XFG और NB.1.8.1 (‘निंबस’) वैरिएंट के कारण संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, खासकर ठंड के मौसम में इसका असर और तेजी से देखने को मिल रहा है।

WHO की चेतावनी

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने 25 जून 2025 को जारी अपनी रिपोर्ट में XFG को ऐसा SARS-CoV-2 वैरिएंट बताया है, जिसे “मॉनिटरिंग में रखने योग्य” श्रेणी में रखा गया है। यानी भले ही यह बहुत गंभीर न हो, लेकिन इसकी तेजी से फैलने और इम्यून सिस्टम को धोखा देने की क्षमता के कारण इस पर लगातार नजर रखना जरूरी है।

लक्षण क्या हैं?

विशेषज्ञों के मुताबिक, XFG संक्रमण के लक्षण पुराने ओमिक्रॉन स्ट्रेन्स से मिलते-जुलते हैं:

गले में खराश

खांसी

नाक बंद या नाक बहना

बुखार या सर्दी लगना

सांस लेने में कठिनाई

थकान और सिरदर्द

मांसपेशियों में दर्द

मतली, उल्टी या दस्त

कितना खतरनाक है?

अब तक की जानकारी के अनुसार, XFG वैरिएंट ज्यादा गंभीर बीमारी नहीं पैदा करता। यह पुराने ओमिक्रॉन स्ट्रेन्स से अधिक संक्रामक जरूर है, लेकिन अस्पताल में भर्ती होने की दर या मौतें ज्यादा नहीं बढ़ी हैं। WHO का कहना है कि मौजूदा वैक्सीन्स इस वैरिएंट से सुरक्षा देने में सक्षम हैं, हालांकि हल्के संक्रमण की संभावना बनी रहती है।

विशेषज्ञों की सलाह

विशेषज्ञों का कहना है कि XFG ‘स्ट्रेटस’ घातक नहीं है, लेकिन इसकी तेजी से फैलने की क्षमता इसे नजरअंदाज करने लायक नहीं बनाती। लोगों को सलाह दी गई है कि:

भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनें

समय पर टीकाकरण करवाएं

हाथों की सफाई पर ध्यान दें

बुजुर्ग और पहले से बीमार लोग अतिरिक्त सावधानी बरतें

नतीजा

XFG ‘स्ट्रेटस’ वैरिएंट एक नई चुनौती जरूर है, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है। समय रहते सावधानी और जागरूकता से इसके प्रसार पर काबू पाया जा सकता है।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....