HomeUncategorizedक्रिकेटर युवराज सिंह हुए गिरफ्तार : कुछ देर बाद मिली बेल :...

क्रिकेटर युवराज सिंह हुए गिरफ्तार : कुछ देर बाद मिली बेल : मामला जातिगत टिप्पणी का

मिरर मीडिया : क्रिकेटर युवराज सिंह को सोशल मीडिया पर अनुसूचित जाति के खिलाफ टिप्पणी करने के मामले में हांसी पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि
गिरफ़्तारी के कुछ देर बाद ही हाई कोर्ट के निर्देशानुसार युवराज को औपचारिक बेल भी मिल गई। आपको बता दें कि ये गिरफ्तारी 2020 के एक मामले में हुई। अब युवराज सिंह के खिलाफ हांसी पुलिस अदालत में चालान पेश करेगी।

सूत्रों कि माने तो पुलिस ने युवराज को हिसार स्थित पुलिस विभाग के गजेटेड ऑफिसर मैस में बैठाकर पूछताछ की तथा बाद में हाई कोर्ट के निर्देशानुसार औपचारिक जमानत पर छोड़ा गया। उन्‍होंने हरियाणा पुलिस द्वारा पूरा वीआईपी ट्रीटमेंट देने के आरोप लगाए हैं। बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें युवराज पिछले साल लॉकडाउन के दौरान रोहित शर्मा के साथ एक इंस्टाग्राम लाइव में बातचीत करने के दौरान उन्होंने दलितों के खिलाफ एक आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया था। हालांकि यह शब्द उन्होंने युजवेंद्र चहल को कहा था। जिसके बाद फैंस ने उनकी जमकर आलोचना की थी। हालांकि मामला बढ़ने पर युवराज ने माफी भी मांगी थी।

वहीं दलित ह्यूमन राइट्स के संयोजक रजत कलसन ने पिछले साल 2 जून को मुकदमा दर्ज कराकर, गिरफ्तारी की मांग की थी। युवराज के खिलाफ ये शिकायत हिसार के हांसी शहर थाने में दर्ज कराई गई थी। उनके ऊपर आईपीसी की धारा 153, 153 A, 295, 505 के अलावा SC/ST एक्ट की धाराएं लगाई गई हैं।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular