HomeधनबादCrime Newsकारोबारी की पत्नी पर अपराधियों ने दागी गोली, मौत, व्यवसायियों में आक्रोश,...

कारोबारी की पत्नी पर अपराधियों ने दागी गोली, मौत, व्यवसायियों में आक्रोश, जल्द गिरफ्तारी की मांग

जमशेदपुर: बीते रात अपराधियों ने सोनारी आस्था हाईटेक निवासी ज्योति अग्रवाल पर फायरिंग कर फरार हो गए। गोली ज्योति अग्रवाल के सिर में मारी गयी। आनन-फानन मे ज्योति अग्रवाल को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना चांडिल थाना क्षेत्र के टाटा–रांची नेशनल हाईवे पर अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। दंपति होटल से खाना खाकर लौट रहे थे। इसी दौरान अपराधियों ने गोली चलायी। आशंका जतायी जा रही है कि रंगदारी को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है।

बता दें कि ज्योति अग्रवाल कारोबारी रवि अग्रवाल की पत्नी है। रवि अग्रवाल का प्लाई का कारोबार है। जानकारी के अनुसार अग्रवाल दंपत्ति अपने दो बच्चों के साथ डिमना के बालीगुमा स्थित एक होटल में डिनर करने गए थे। होटल से डिनर के बाद कार से सोनारी लौट रहे थे। वह नेशनल हाईवे पारडीह से कांदरबेड़ा चौक होकर दोमुहानी – सोनारी जाने के लिए आ रहे थे कि इस दौरान चांडिल थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे आसनबनी और रामगढ़ के बीच अग्रवाल दंपत्ति रुके थे। इस दौरान अपराधियों ने कार की दरवाजा खोला और गोली चलाई। अपराधियों ने ज्योति अग्रवाल को गोली मारी और वहां से फरार हो गया।

घटना के बाद रवि अग्रवाल ने अपनी पत्नी को टीएमएच अस्पताल पहुंचाया था, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दी। टीएमएच में अपनी पत्नी की मौत के बाद रवि अग्रवाल ने मीडिया को बताया कि बीते फरवरी को एक गुमनाम पत्र उन्हें भेजा गया था, जिसमें रंगदारी मांगी गई थी। पत्र में 25 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी। इस संबंध में 26 फरवरी को ही सीतारामडेरा थाना में अज्ञात लोगों के विरुद्ध लिखित शिकायत किया किया था।

ज्योति अग्रवाल की हत्या को लेकर जमशेदपुर में व्यवसायियों में आक्रोश व्याप्त है। घटना को लेकर चैंबर ऑफ कॉमर्स समेत विभिन्न संगठनों ने उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। चैंबर ऑफ कॉमर्स के सुरेश सौंथालिया ने टीएमएच पहुंचकर आक्रोश जताया और जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की। इसके अलावा शहर के अन्य व्यवसायियों ने भी घटना की कड़ी निंदा की तथा घटना का जल्द खुलासा करने की मांग की है।

Most Popular