HomeJharkhand NewsJharkhand की सत्ता पर डकैतों का क़ब्ज़ा - बाबूलाल मरांडी

Jharkhand की सत्ता पर डकैतों का क़ब्ज़ा – बाबूलाल मरांडी

Jharkhand भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने मौजूदा झारखंड में मिल रहें करोड़ों की रकम को लेकर एक बार फिर राज्य सरकार को घेरा है।

बता दें कि Jharkhand के रांची में ED द्वारा मंत्री आलमगिर आलम के PS के नौकर के पर की गई छापेमारी में करोड़ों रूपये कैश की बरामदगी हुई है वहीं इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस सहित अन्य दस्तावेज भी हाथ लगे हैं। 16 घंटे चली इस रेड में मंत्री के निजी सचिव संजीव लाल और उसके नौकर जहांगीर आलम को देर रात गिरफ्तार भी कर लिया गया है।

Jharkhand भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी का ट्वीट
Jharkhand भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी का ट्वीट

बाबूलाल मरांडी ने एक्स हैंडल पर लिखा है कि बिहार के जंगल और लूट राज का जमाना याद करिये। तब एक पत्रिका ने तो यहाँ तक लिख दिया था कि “ ….र के हाथ में बिहार”।

आज झारखंड में एक महिला आईएएस के सीए, मंत्री के ओएसडी के नौकर उसके चहेते ठेकेदार के यहॉं से जिस तरह नोटों का पहाड़ एक-एक कर निकल रहा है और न जाने आगे कितना निकलने वाला है, उससे तो यही लगता है कि झारखंड की सत्ता पर डकैतों का क़ब्ज़ा हो गया है।

उन्होंने एक अलग पोस्ट करते हुए एक्स पर लिखा है कि झारखंड के ग्रामीण विकास विभाग ने राज्य के गांवों का नहीं बल्कि सिर्फ मंत्री-संत्री से लेकर नौकर-चाकर और इंजीनियर, ठेकेदारों का ही विकास किया है।

झारखंड के ग्रामीण विकास विभाग ने राज्य के गांवों का नहीं बल्कि सिर्फ मंत्री-संत्री से लेकर नौकर-चाकर और इंजीनियर, ठेकेदारों का ही विकास किया है।

आज ग्रामीण विकास विभाग के ठेकेदार राजीव सिंह के ठिकाने पर हुई दबिश के दौरान लगभग 1.5 करोड़ रुपये बरामद हुए हैं। कल 35 करोड़ रुपये बरामद होने के बाद आज लगातार दूसरे दिन इतनी बड़ी मात्रा में कालेधन का मिलना बेहद ही चिंता का विषय है।

राहुल गांधी के करीबी और हेमंत के दुलारे मंत्री आलमगिर आलम ने अपने पद का दुरुपयोग कर अरबों रुपये का कालाधन इकट्ठा किया है।

ज़रा बड़हरवा टोल प्लाजा का टेंडर प्रकरण याद करिए! तब आलमगिर आलम ने धौंस दिखाते हुए दूसरे ठेकेदारों को धमकाया था। अब आलमगिर के काले कारनामे बेनकाब हो चुके हैं। इनलोगों ने सिर्फ अपने पार्टी के उपर ही नहीं, बल्कि झारखंड की साख पर भी बट्टा लगाया है।

मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन जी द्वारा आलमगिर आलम को तत्काल मंत्रीपद से बर्खास्त कर देना चाहिए था, लेकिन जिस प्रकार से वे अब तक मंत्रीपद पर कायम हैं, उससे तो लगता है इन नोटों के पहाड़ में हेमंत सोरेन और झामुमो के अन्य नेताओं का भी हिस्सा शामिल है।

जनता सब खेल देख समझ रही है और मन बना रही है कि : अबकि बार 400 पार, फिर एक बार मोदी सरकार और झारखंड के लुटेरे सीधे होटवार…

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular