डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: लोकसभा चुनाव को लेकर रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों के साथ DC ने की बैठक: लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करने तथा मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से उपायुक्त माधवी मिश्रा ने गुरुवार को न्यू टाउन हॉल में रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों के साथ बैठक कर उनसे 25 मई को, मतदान के दिन, मजबूत लोकतंत्र के गठन में अपनी जन भागीदारी और हिस्सेदारी सुनिश्चित कर मतदान करने की अपील की।
Table of Contents
100% मतदान करने वाली सोसायटी होगी सम्मानित
इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि लोकतंत्र को सही मायने में जिंदा रखना और मतदान करना हर नागरिक का अधिकार है। साथ ही कहा कि 100% मतदान करने वाली सोसायटी को जिला प्रशासन सम्मानित करेगा।
वोटर अवेयरनेस फोरम का गठन करें सोसायटी: DC
साथ ही उपायुक्त ने कहा कि सभी सोसायटी वोटर अवेयरनेस फोरम का गठन करें। इसके बाद सोसाइटी के सभी सदस्यों के साथ बैठक कर यह सुनिश्चित करें कि सभी लोगों का नाम मतदाता सूची में शामिल है। यदि किसी का नाम मतदाता सूची में नहीं है तो वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड कर प्रपत्र 6 भरकर उनका नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए आवेदन करे। सदस्यों को निर्वाचन प्रक्रिया की पूरी जानकारी दे। विभिन्न तरह की स्वीप एक्टिविटी का आयोजन करे। यदि किसी का नाम मतदाता सूची में है परंतु एपिक कार्ड नहीं है तो आयोग द्वारा दर्शाए गए अन्य 12 प्रकार के आई कार्ड से भी वे मतदान कर सकते हैं।
25 मई को मतदान करने के लिए की गई अपील
उपायुक्त ने सभी से 25 मई को अपने घरों से निकलकर मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि मजबूत लोकतंत्र के गठन में आपका एक-एक वोट महत्वपूर्ण है।
उन्होंने कहा कि मतदान दिवस छुट्टी का दिन नहीं है। घर से बूथ की थोड़ी दूरी, बूथ पर थोड़ी सी कतार देखकर मतदान नहीं करने की मानसिकता को बदलना है। हर जिम्मेदार एवं पढ़े-लिखे नागरिक के लिए मतदान करना उनका कर्तव्य है।
वहीं ,इस अवसर पर धनबाद के चुनाव आइकॉन श्वेता किन्नर ने भी लोगों से मतदान करने की अपील की। साथ ही पीडब्ल्यूडी आइकॉन प्रमोद कुमार यादव ने कहा कि जब हम जैसे दिव्यांग वोट करने जा सकते हैं तो आप लोगों को भी वोट करने के लिए अवश्य जाना चाहिए।
डीसी समेत तमाम पदाधिकारी और सोसायटी के सदस्य रहें मौजूद
बैठक में उपायुक्त माधवी मिश्रा, नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, उप निर्वाचन पदाधिकारी कालीदास मुंडा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप कुमार शुक्ला, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनिल कुमार सिंह, अंचल अधिकारी धनबाद शशिकांत सिंकर, चुनाव आइकॉन श्वेता किन्नर, प्रमोद कुमार यादव, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन से अजय नारायण लाल, महेंद्र चौहान, रीता चावड़ा, भरत दोशी, नितिन पटेल, चेतन दोशी के अलावा विभिन्न सोसायटी के सदस्य मौजूद रहें।
यह भी पढ़ें –
- लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण को लेकर नामांकन शुरू, 4 अप्रैल तक 12 राज्यों की 88 सीटों पर होगा नामांकन
- Dhanbad News: स्वीप कोषांग के तहत जिला के विभिन्न क्षेत्रों में चलाया गया मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान
- ED के सामने नही पेश हुईं TMC नेता महुआ मोइत्रा, बोलीं चुनाव प्रचार में हूं व्यस्त
- Nirav Modi नीरव मोदी का बिकेगा करोड़ों का आलीशान बंगला
यहां पढ़े अन्य खबरें–
खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।