डीसी ने कोषांगो के पदाधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, कार्ययोजना क्रियान्वयन की ली जानकारी, दिए दिशा-निर्देश

Manju
By Manju
2 Min Read

जमशेदपुर : जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारी व प्रभारी पदाधिकारी के साथ समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। जिसमें क्रमवार निर्वाचन कोषांग, कार्मिक कोषांग, ईवीएम कोषांग, स्वीप कोषांग, सामग्री कोषांग, व्यय लेखा कोषांग, वेलफेयर कोषांग, मतपत्र कोषांग, वाहन कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, सूचना एवं तकनीकी कोषांग, एमसीसी कोषांग, मीडिया एवं एम.सी.एम.सी, कंट्रोल रूम, प्रेक्षक कोषांग, पीडब्लूडी कोषांग द्वारा अबतक किए गए कार्य प्रगति की समीक्षा की गई। साथ ही आगे की कार्ययोजना व उनके क्रियान्वयन को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी कोषांगों के पदाधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिया कि निर्वाचन कार्य की सुचिता, निष्पक्षता व पारदर्शिता बनाये रखने के लिए जरूरी है कि प्रतिनियुक्त पदाधिकारी व कर्मी अपने दायित्वों को अच्छी तरह से समझ लें। उन्होने सभी कोषांगों को निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन के अनुरूप तैयार कार्ययोजना व उसके सफलतापूर्वक क्रियान्वयन के संदर्भ में निर्देशित किया। कहा कि निर्वाचन के कार्य में किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदाता जागरूकता पर विशेष बल देते हुए कहा कि स्वीप कोषांग व्यापक स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम संचालित करे। ताकि एक-एक मतदाता को मताधिकार के प्रयोग को लेकर जागरूक किया जा सके। कार्मिक कोषांग को त्रुटिरहित शुद्ध सूची तैयार करने, प्रशिक्षण कोषांग को अंतिम रूप से प्रशिक्षण कैलेंडर तैयार कर कर्मियों को समय पर प्रशिक्षण देने, ईवीएम कोषांग को प्रशिक्षण कार्य के लिए उपयोग होने वाले ईवीएम का आकलन कर उपलब्ध कराने, विधानसभावार तैयार किये जाने वाले डिस्पैच सेंटर पर निर्धारित एसओपी के अनुरूप सभी व्यवस्था किए जाने, निर्वाचन के दिन बूथ पर प्रयुक्त होने वाली सभी सामग्रियों की वास्तविक संख्या के आधार पर उपलब्धता सुनिश्चित कराने, वाहन कोषांग को वाहनों की आवश्यकता के अनुरूप आकलन, सोशल मीडिया पर गहन निगरानी रखे जाने समेत निर्वाचन कार्य के संफल संपादन को लेकर अन्य महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिया गया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *