डीसी ने टुना सबर का लिया हाल, देर रात पहुंची सदर अस्पताल, चिकित्सकों को बेहतर से बेहतर इलाज के निर्देश

Manju
By Manju
2 Min Read

जमशेदपुर : डीसी विजया जाधव ने देर रात सदर अस्पताल पहुंचकर डुमरिया प्रखण्ड के दम्पाबेड़ा के टुना सबर व उसकी पत्नी सोमी सबर के स्वास्थ्य की जानकारी ली। मौके पर मौजूद सिविल सर्जन व अन्य चिकित्सकों को टुना सबर के चर्म रोग के बेहतर इलाज व अन्य सभी स्वास्थ्य जांच सुनिश्चित करते हुए बेहतर निगरानी के निर्देश दिए हैं। फिलहाल टुना सबर को ऑक्सीजन दिया जा रहा है तथा एनएस व बी कॉम्प्लेक्स के साथ ब्लड यूनिट दिया जा रहा है। उपायुक्त ने मौके पर तत्काल एमजीएम से 2 यूनिट ब्लड व्यवस्था कराते हुए उपलब्ध कराया तथा दंपती को खाना खिलाया व मौजूद नर्सिंग स्टाफ को दम्पती के बेहतर देखभाल के निर्देश दिये।

गौरतलब है कि टुना सबर चलने फिरने में असमर्थ कई दिनों से बीमार थे। उपायुक्त के संज्ञान में टुना सबर के विषय मे जानकारी आने के बाद तत्काल प्रखंड से एक टीम को दम्पाबेड़ा भेजा गया था। चिकित्सकों की टीम ने प्रारम्भिक जांच के बाद सीएचसी डुमरिया लाने का निर्णय लिया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर किया गया था। उपायुक्त ने आशा व उम्मीद व्यक्त करते हुए कहा कि टुना सबर जल्द से जल्द स्वस्थ होकर अपने परिजनों के बीच लौटेंगे, चिकित्सकों की टीम 24×7 निगरानी रखेगी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *