Homeधनबादआग की चपेट में आने से बाल-बाल बचा बैंकमोड का सेंटर पॉइंट...

आग की चपेट में आने से बाल-बाल बचा बैंकमोड का सेंटर पॉइंट मॉल : सूझबूझ से आग पर पाया गया काबू

मिरर मीडिया : धनबाद के हृदय स्थली बैंक मोड़ स्थित सेंटर पॉइंट मॉल में सोमवार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बिल्डिंग के तीसरे तल्ले में बीती देर रात अचानक आग लग गई। आग लगने की खबर पाकर अफरा-तफरी मच गई। तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई। वहीं बैंक के कर्मचारियों ने अपनी सूझबूझ से आग पर काबू पा लिया।

घटनास्थल पर पहुंचे बैंक मोड़ इंस्पेक्टर पीके सिंह ने बताया कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की बैंक मोड़ ब्रांच के तीसरे तल्ले में रखे कचरे के ढेर पर किसी ने लापरवाही पूर्ण जलती सिगरेट या माचिस की तीली फेंक दी थी। जिस कारण उसमें आग लग गई। बैंक कर्मचारियों की तत्परता से शीघ्र आग पर काबू पा लिया गया।

उन्होंने विगत दिनों भीषण अग्निकांड का जिक्र करते हुए कहा कि सरकारी तंत्र के साथ-साथ आम जनता को भी जागरूक होना होगा। लोगों की जरा सी लापरवाही एक बड़े हादसे को न्योता दे सकता है।

अग्निशमन पदाधिकारी लक्ष्मण प्रसाद ने कहा कि जैसे ही हमें सूचना मिली वैसे ही दो अग्निशमन वाहन लेकर पुलिस की सहायता से बैंक मोड़ सेंटर पॉइट पहुंच गए।

विभाग के कर्मचारियों ने तीसरे तल्ले पर जाकर मुआयना किया और बताया कि आग पूरी तरह से बुझ गई है और किसी प्रकार का अब कोई खतरा नहीं है। उन्होंने भी लोगों से सावधान रहने और लापरवाह नहीं बनने की अपील की।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular