HomeधनबादDhanbadजिले के विभिन्न बैंकों की डीसी ने की समीक्षा,योजनाओं का सीधा लाभ...

जिले के विभिन्न बैंकों की डीसी ने की समीक्षा,योजनाओं का सीधा लाभ प्रदान करने के लिए ब्रांच वार योजना बनाने के निर्देश

धनबाद: उपायुक्त वरुण रंजन ने आज विभिन्न बैंकों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने सीडी रेश्यो को बढ़ाने, क्रेडिट प्लान का लक्ष्य हासिल करने तथा केसीसी आवेदनों को एक पखवाड़ा में स्वीकृति प्रदान करने का निर्देश सभी बैंक प्रबंधकों को दिया।उपायुक्त ने पीएमईजीपी व एसएचजी समूहों को ऋण, पीएमईजीपी की उपलब्धि, पीएमईजीपी के लंबित मामलों, मुद्रा योजना की अद्यतन स्थिति, प्रधानमंत्री स्वनीधी, प्रायरिटी सेक्टर, नॉन प्रायरिटी सेक्टर, ऋण माफी योजना, पीएमएफएमई सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की।उपायुक्त ने अग्रणी जिला प्रबंधक को बैंकों के लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूर्ण करना सुनिश्चित करने तथा बैंक प्रबंधकों को किसानों को विभिन्न योजनाओं का सीधा लाभ प्रदान करने के लिए ब्रांच वार योजना बनाने का निर्देश दिया।बैठक के दौरान अग्रणी जिला प्रबंधक ने बताया कि जिले का सीडी रेश्यो 34.12%, एनुअल क्रेडिट प्लान 43.60 प्रतिशत रहा है। बैठक में अग्रणी जिला प्रबंधक राजेश कुमार सिन्हा, डीडीएम नाबार्ड रवि लोहानी, बैंक ऑफ़ बड़ोदा, केनरा बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, यूको बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, ग्रामीण बैंक, इंडियन बैंक सहित अन्य बैंक के प्रबंधक मौजूद थे।

Most Popular