डीडीसी ने बागवानी की योजनाओं का किया स्थलीय निरीक्षण, आवास योजना के लाभुकों के घर का निर्माण कार्य जल्द शुरू कराने निर्देश

Manju
By Manju
3 Min Read

जमशेदपुर : जिले में संचालित 4 दिवसीय ‘घेरान लगाएं-पौधा बचायें’ अभियान की प्रगति का जायजा लेने उप विकास आयुक्त मनीष कुमार पोटका पहुंचे। क्षेत्र भ्रमण के पूर्व उन्होंने प्रखण्ड मुख्यालय में बीडीओ तथा पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सेवक व अन्य कर्मियों के साथ बैठक कर विकास योजनाओं की समीक्षा की। विशेषकर बिरसा हरित ग्राम योजना व आवास योजनाओं की गहन समीक्षा में योजनाओं को निर्धारित समयावधि में पूरा करने पर बल देते हुए कहा कि जिला द्वारा योजनाओं को पूरा करने के लिए जो लक्ष्य रखा गया है उसमें पूर्ण कर लेना है। पोटका प्रखंड में 200 एकड़ में बागवानी की योजना क्रियान्वित की जा रही। जिसमें सभी चयनित स्थलों में गड्ढ़ा खुदाई का कार्य पूरा है, घेरान का कार्य भी शुरू है। प्रखण्ड में ली गयी बागवानी की करीब 300 योजनाओं को लेकर उप विकास आयुक्त ने कहा कि किसी स्थल पर गड्ढ़ा की खुदाई अगर मानक के अनुरूप नहीं हो तो जांच कर अगले दो दिनों में पूरा कर लें, घेरान लगाने का अभियान समाप्त होते ही 30 जुलाई तक पौधारोपण भी पूरा करने का लक्ष्य है। उन्होंने गड्ढ़ा खुदाई में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 4 पंचायत हेसल आमदा, हेंसलबिल, मानपुर, एवम रासुनचोपा के रोजगार सेवक को प्रशस्ति देकर जिला स्तर पर सम्मानित करने की बात कही। वहीं खराब प्रदर्शन वाले पंचायत को दो दिनों में सुधार लाने का सख्त निर्देश दिया गया। उप विकास आयुक्त ने कहा कि बागवानी की योजना राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना है, जिसमें लाभुकों के लिए आय का भी अतिरिक्त स्रोत सृजित होगा। वहीं पर्यावरण भी संरक्षित होगा। पौधारोपण के साथ-साथ इसके उचित रख-रखाव के लिए भी लाभुकों को जागरूक करें। ताकि योजना का अधिकाधिक लाभ उन्हें मिल सके।

बैठक के बाद उप विकास आयुक्त बागवानी योजना का निरीक्षण करने हेंसलबिल व मानपुर पंचायत पहुंचे। दोनों पंचायतों में ली गयी करीब 4 एकड़ में बागवानी की योजना का स्थलीय निरीक्षण किया। पंचायतों में हुए गड्ढ़ा खुदाई के कार्य पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि जल्द से जल्द घेरान लगाने का काम पूरा करते हुए पौधारोपण पर फोकस करें। हेंसलबिल में 3 एकड़ में बागवानी योजना संचालित किया जा रहा। वहीं मानपुर में 1 एकड़ मे पौधरोपण होना है। हालांकि मौके पर ही एक उप विकास आयुक्त से एक अन्य ग्रामीण ने बागवानी योजना का लाभ देने का आग्रह किया। जिस पर उप विकास आयुक्त ने वहां मौजूद प्रखण्ड के पदाधिकारियों को अगले दिन(22 जुलाई) से ही गड्ढ़ा खुदाई का कार्य शुरू करने के निर्देश दे दिये। प्रखंड में क्रियान्वित बागवानी की योजना पर उप विकास आयुक्त ने संतुष्टि जाहिर करते हुए कहा कि यह योजना पर्यावरण संरक्षण के साथ साथ गिरते भू गर्भ जलस्तर को भी बनाये रखने में काफी लाभकारी साबित होने वाली है, इसके सफल क्रियान्वयन को लेकर जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *