डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: NCC के विस्तार को रक्षा मंत्री में राजनाथ सिंह ने दी मंजूरी:रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) के विस्तार के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। राजनाथ सिंह ने तीन लाख पदों पर कैडेट की भर्तियों को भी मंजूरी दी है।
विस्तार के बाद विश्व का सबसे बड़ा युवा संगठन होगा NCC
जानकारी के मुताबिक इस विस्तार से देश भर के शैक्षणिक संस्थानों में एनसीसी की बढ़ती मांग को पूरा किया जा सकता है। बता दें कि 1948 में एनसीसी में केवल 20,000 कैडेट थे, जो अब 20 लाख कैडेटों की स्वीकृत संख्या तक पहुंच गई है। इसी के साथ ही यह विश्व का सबसे बड़ा युवा संगठन बन जाएगा।
देश के युवाओं की आकांक्षाओं की होगी पूर्ति
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार,NCC को एक वैकल्पिक विषय के रूप में पेश किया जा रहा है, इसलिए यह विस्तार देश के युवाओं की आकांक्षाओं को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।
इस विस्तार योजना के तहत पूर्व सैनिकों को एनसीसी प्रशिक्षकों के रूप में रोजगार देने का प्रस्ताव शामिल है। यह पहल एनसीसी कैडेटों के लिए गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण सुनिश्चित करेगी और इससे पूर्व सैनिकों के लिए रोजगार के अवसर पैदा करेगी।
यह भी पढ़े –