मिरर मीडिया : किसी भी संसदीय क्षेत्र की जनता की समस्याओं के निराकरण और क्षेत्र के विकास की जिम्मेदारी और सारा दारोमदार वहां के जनप्रतिनिधि की होती है वो किस प्रकार और कितनी बार मुखर होकर संसद में जनता की आवाज़ को उठाते हैं। जनप्रतिनिधि तो जनता के लिए और जनता द्वारा चुने जाने वाले प्रतिनिधि होते हैं फ़िर विकास ही ना करें तो जनता सवाल तो पूछेगी ही।
धनबाद को एयरपोर्ट हाथ से छीन गया बड़ा अफ़सोस हुआ पर जनप्रतिनिधि हाथ पर हाथ धरे बैठे रहें, उन्हें काहे का अफ़सोस AIIMS भी देवघर को मिला अब त्योहारों में पूजा स्पेशल ट्रेन धनबाद को तो मिलने से रहा पर गोड्डा से ट्रेनों की झड़ी लग गई। बता दें कि गोड्डा से सियालदह, गोड्डा से जमशेदपुर के बाद अब गोड्डा से पटना की ट्रेन की घोषणा भी हो गई है। नई ट्रेनों का टाइम टेबल जारी हो गया है। सबसे ज्यादा कमा कर देने वाले धनबाद को ठेंगा मिला।
वाह दुबे जी वाह!
आपकी सजगता, सक्रियता और काम बोलता है।