Homeधनबादधनबाद - नेपाल तक फैला है सोना लूटकांड नेटवर्क का दायरा :...

धनबाद – नेपाल तक फैला है सोना लूटकांड नेटवर्क का दायरा : बिहार झारखंड में लूटा सोना पहुँचता है हवाला कारोबारियों तक

मिरर मीडिया : धनबाद में लूटकांड जांच का दायरा जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है वैसे-वैसे कई राज से पर्दा उठ रहा है। आपको बता दें कि धनबाद में मुथूट फिनकाॅर्प में लूटकांड में पकड़ाए अपराधियों का नेटवर्क का दायरा नेपाल तक फैला हुआ है। इस बाबत धनबाद पुलिस को बिहार पुलिस द्वारा इस संदर्भ में जानकारी दी गई है कि लूटा हुआ सोना नेपाल के काठमांडू में बैठे हवाला कारोबारियों तक पहुंचता है। पहले सारा सोना नेपाल के डांग जिले में जमा होता है। उसके बाद वहां से काठमांडू भेजा जाता है। हवाला कारोबारी इस सोने को तस्करी कर भारत के विभिन्न शहरों में पहुंचा देते हैं।

गौरतलब है कि भारत में नेपाल से आए सोने की कीमत कम होती है और यही कारण है कि भारत में इसकी मांग भी अधिक है। क्यूंकि कम मूल्य पर खरीदकर दुकानदार इसे भारत में चल रहे कीमत पर बेचीं जाती है। वहीं बिहार होकर नेपाल जाने वाले इस गैंग के सदस्य कभी लूट में शामिल नहीं होते हैं। उनका काम सिर्फ सोने को सीमा पार कराना होता है। जबकि इसमें सभी का हिस्सा तय रहता है।

इधर धनबाद पुलिस की माने तो जब तक नेटवर्क को पूरी तरह ध्वस्त नहीं किया जाएगा, तब तक इस गैंग को कंट्रोल करना मुश्किल होगा। इसके लिए सिर्फ झारखंड पुलिस ही नहीं बल्कि बिहार, ओडिशा और बंगाल पुलिस को मिलकर काम करना होगा।

गौरतलब है कि छह सितंबर को मुथूट फिनकाॅर्प बैंकमोड़ में डाका डालने के दौरान मुठभेड़ में एक डकैत मारा गया था, जबकि दो लोग गिरफ्तार कर लिये गए हैं। इसके पूर्व तीन सितंबर को धनसार स्थित गुंजन ज्वेल्स से अपराधियों ने एक करोड़ रुपये का सोना लूट लिया था।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular