Homeधनबादजेईई एडवांस के परिणाम के बाद शुरू हुई एडमिशन की भागदौड़ :...

जेईई एडवांस के परिणाम के बाद शुरू हुई एडमिशन की भागदौड़ : एशिया के सबसे बड़े खनन संस्‍थान आइआइटी आइएसएम धनबाद में कुल 1125 सीटों पर लिया जाएगा दाखिला

जेईई एडवांस में 26 हजार तक रैंक लाने वालों को भी अवसर

मिरर मीडिया : जेईई एडवांस के परिणाम की घोषणा हो चुकी है इसी के साथ हजारों की संख्या में छात्र-छात्राएं अच्छे संस्थान में एडमिशन को लेकर भागदौड़ दिखने लगी है। इसी क्रम में एशिया के सबसे बड़े खनन संस्‍थान आइआइटी आइएसएम धनबाद में भी आज से इसकी प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। आइआइटी आइएसएम धनबाद में कुल 1125 सीटों पर दाखिला लिया जाएगा।

आइआइटी आइएसएम में जेईई एडवांस में 26 हजार रैंक तक हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं को बीटेक कोर ब्रांच समेत अन्य कोर्स में दाखिले का अवसर मिल सकता है।

सोमवार से देश के 23 आइआइटी संस्थानों में नामांकन के लिए च्वाइस फिलिंग व सीट आवंटन की प्रक्रिया शुरू होगी। इस दौरान छात्र-छात्राएं  अपने पंसदीदा आइआइटी में एडमिशन को लेकर सजग हो चुके है।

धनबाद में वर्ष 2021 में जेईई एडवांस में ओपनिंग रैंक 907 तथा सबसे अंतिम 26,162 रैंक वाले छात्रों को बीटेक में दाखिला मिला था। परिणाम आने के बाद ऐसी संभावना जताई जा रही है कि इस बार भी 26 हजार रैंक तक के छात्र-छात्राओं को यहां नामांकन का मौका मिल सकता है।

आइआइटी आइएसएम प्रबंधन को उम्मीद है कि वर्ष 2022 में बीटेक में दाखिले के लिए ओपनिंग व क्लोजिंग रैंक वर्ष 2021 से बेहतर होगी। संस्‍थान के अनुसार, बेस्ट रैंकर छात्रों की पहली पसंद इस बार आइआइटी धनबाद बनेगा। इससे पहले वर्ष 2020 में ओपनिंग रैंक 1296 व क्लोजिंग रैंक 21,100 थी। वर्ष 2019 में ओपनिंग रैंक 1619 थी।

💥कुल 15 विषयों में 1125 सीटों पर दाखिला होना है जिसकी सूची इस प्रकार हैं

👉केमिकल इंजीनियरिंग के लिए कुल सीटें 49, छात्राओं के लिए आरक्षित 6

👉सिविल इंजीनियरिंग के लिए कुल सीटें 61, छात्राओं के लिए आरक्षित 8

👉कंप्यूटर साइंस के लिए कुल सीटें 124, छात्राओं के लिए आरक्षित 15

👉इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के लिए कुल सीटें 114, छात्राओं के लिए आरक्षित 9

👉इलेक्ट्राॅनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के लिए कुल सीटें 116, छात्राओं के लिए आरक्षित 8

👉फिजिक्स इंजीनियरिंग के लिए कुल सीटें 29, छात्राओं के लिए आरक्षित 2

👉पर्यावरण इंजीनियरिंग के लिए कुल सीटें 47, छात्राओं के लिए आरक्षित 1

👉मेकेनिकल इंजीनियरिंग के लिए कुल सीटें 111, छात्राओं के लिए आरक्षित 20

👉माइनिंग इंजीनियरिंग के लिए कुल सीटें 103, छात्राओं के लिए आरक्षित 14

👉माइनिंग मशीनरी इंजीनियरिंग के लिए कुल सीटें 47, छात्राओं के लिए आरक्षित 9

👉पेट्रोलियम इंजीनियरिंग के लिए  कुल सीटें 79, छात्राओं के लिए आरक्षित 11

👉मिनरल एंड मेटालर्जिकल इंजीनियरिंग किए  कुल सीटें 37, छात्राओं के लिए आरक्षित 8

👉मैथ एंड कंप्यूटिंग इंजीनियरिंग के लिए कुल सीटें 52, छात्राओं के लिए आरक्षित 3

👉अप्लाइड जियोलाॅजी के लिए कुल सीटें 19, छात्राओं के लिए आरक्षित 2

👉अप्लाइड जियोफिजिक्स के लिए कुल सीटें 19, छात्राओं के लिए आरक्षित 2

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular