HomeधनबादDhanbadSNMMCH एवं सदर अस्पताल की अव्यवस्था पर उपायुक्त ने जताई नाराजगी :...

SNMMCH एवं सदर अस्पताल की अव्यवस्था पर उपायुक्त ने जताई नाराजगी : डीएमएफटी फंड से उपकरण सहित अन्य वस्तुओं को खरीदने के दिए निर्देश

मिरर मीडिया : सदर अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं में सुधार को लेकर उपायुक्त वरुण रंजन ने सिविल सर्जन सहित स्वास्थ्य कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक की इस दौरान उन्होंने सदर अस्पताल में व्यवस्था में सुधार नहीं होने को लेकर नाराजगी जाहिर की और हो रही कमी सहित अन्य मामलों में सुधार के निर्देश दिए समीक्षा के दौरान गोविंदपुर सहित कुछ प्रखंडों में संतोषजनक काम नहीं होने पर भी उन्होंने नाराजगी जाहिर की और इम्यूनाइजेशन के कार्य सही ढंग से नहीं होने को लेकर अगले 10 दिनों में छूटे हुए बच्चों को इम्यूनाइजेशन कराने के निर्देश दिए साथ ही डीएमएफटी फंड से उपकरण सहित अन्य वस्तुओं को खरीदने के निर्देश दिए।

पूरे मामले पर जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि बिगत दिनों निरीक्षण के दौरान कई प्रकार की कमियां सदर अस्पताल में पाए गए थे इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए साथ ही अल्ट्रासाउंड, एक्सरे सहित दवाओं की कमी को दूर करने के भी निर्देश दिए गए हैं बहुत जल्द SNMMCH और सदर अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार होगा।

बता दे की उपायुक्त लगातार स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार को लेकर SNMMCH और सदर  अस्पताल पर नजर रखे हुए है और मशीन की खरीदारी को लेकर SNMMCH में  डीएमएफटी से फंड भी मुहैया हुए है उसी क्रम में अब सदर अस्पताल में भी उन्होंने सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराने की बात कही।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular