मिरर मीडिया : नेशनल हाईवे पर व्यवस्थाओं में सुधार को लेकर विगत दिनों यातायात पुलिस उपाधीक्षक और सड़क सुरक्षा की टीम ने संयुक्त रूप से सड़कों का जायजा लिया था जिसके बाद NH के अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए गए थे।[su_image_carousel source=”media: 53886,53885,53884,53883,53881″ limit=”22″ crop=”none”]
बता दें कि तोपचांची के पास सबवे में अंधेरा होने के कारण वहां झील आने जाने वालों को काफ़ी परेशानी होती थी इसी परिप्रेक्ष्य में वहां पर लाइट लगाने को निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में सोमवार को NH द्वारा सब वे में लाइट लगाया गया। जिससे कि अब आने जाने वालों को परेशानी नहीं होगी। वहीं अंधेरा से छुटकारा के साथ-साथ सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी होगी। वहीं इसके अलावा ब्लैक स्पॉट, अवैध कट सहित अन्य मानको की भी जांच की गई है अलग-अलग क्षेत्र में और इसे भी दूर करने के निर्देश दिए गए हैं।