मिरर मीडिया : उत्तर प्रदेश राज्य सूचना आयोग के उप सचिव तेजसकर पांडेय ने आज पंचेत डैम और मैथन का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने पंचेत में स्थित डीवीसी हाई स्कूल, सिनीयर बेसिक, एमई विद्यालय में छात्रों और प्राचार्य के साथ मुलाकात की।

इसके बाद वे बीएसके कॉलेज मैथन पहुंचे। बीएसके कॉलेज पहुंचने पर उप सचिव का पुष्पवर्षा कर और आरती उतारकर भव्य स्वागत किया गया। यहां उन्होंने छात्रों और प्राचार्य के साथ मुलाकात की। साथ ही आरटीआई एक्ट की जानकारी दी।
उन्होंने छात्रों को बताया कि उन्होंने इसी संस्थान से शिक्षा प्राप्त की है। छात्रों से वार्तालाप के दौरान इस कॉलेज के कुछ अविस्मरणीय संस्मरण साझा किया। एक बार पुनः यहां वापस आने की इच्छा प्रकट की।