HomeधनबादDhanbadDhanbad: विशेष लोक अदालत में सुलझाए गए 46 मामले, राजस्व संबंधी मामलों...

Dhanbad: विशेष लोक अदालत में सुलझाए गए 46 मामले, राजस्व संबंधी मामलों के लिए अब 30 को लगेगी विशेष लोक अदालत

मिरर मीडिया, डिजिटल डेस्क : Dhanbad मोटर यान दुर्घटना दावा से संबंधित मुकदमो के त्वरित निष्पादन के लिए झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार (झालसा) एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राम शर्मा के निर्देश पर शनिवार को सिविल कोर्ट धनबाद में विशेष लोक अदालत का आयोजन किया गया।

जानकारी देते हुए अवर न्यायाधीश राकेश रोशन ने बताया कि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के आदेश पर मुकदमों के निपटारे के लिए छह बेंच का गठन किया गया था जिनके द्वारा कुल 46 मुकदमों का निपटारा कर कुल 4 करोड़ 99 लाख 75 हजार 8 सौ 75 रूपए की रिकवरी की गई है। बेंच मे प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राम शर्मा, जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुजीत कुमार सिंह, रजनीकांत पाठक, दुर्गेश चंद्र अवस्थी, संजय कुमार सिंह, कुलदीप लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के चीफ कुमार विमलेंदु, डिप्टी चीफ अजय कुमार भट्ट, सहायक कांउसिल कन्हैया लाल ठाकुर, नीरज गोयल, सुमन पाठक, स्वाति, मु‌स्कान चोपड़ा शामिल थे।

उन्होंने बताया कि झालसा के निर्देश पर अगामी 30 जून 24 को भूमि अधिग्रहण, मुआवजा, राजस्व संग्रहण से संबंधित मामलों के शिघ्र निस्तारण के लिए विशेष लोक अदालत का आयोजन किया गया है।

  • खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।
Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular