डिजिटल। डेस्क । धनबाद : Dhanbad : अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधि मंडल विभिन्न शिक्षक समस्याओं के त्वरित निष्पादन हेतु जिलाध्यक्ष संजय कुमार के नेतृत्व में उपायुक्त धनबाद के कार्यालय के निर्देशानुसार जनता दरबार में आम लोगों की शिकायत सुन रहे अपर समाहर्ता से मिलकर ग्रेड 4 में प्रोन्नति उपरांत वेतन निर्धारण नहीं होने की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए त्वरित निष्पादन की मांग की।
अपर समाहर्ता महोदय के द्वारा समस्या निष्पादन हेतु सकारात्मक आश्वासन दिया गया। इसके पश्चात प्रतिनिधि मण्डल जिला शिक्षा पदाधिकारी धनबाद से मिलकर जिले के जर्जर विद्यालय भवन व सड़क किनारे बिना चहारदीवारी वाले विद्यालय में आए दिन घट रही घटनाओं की पुनरावृति को रोकने हेतु आवश्यक कदम उठाने के साथ साथ इस वर्ष की विभिन्न बोर्ड परीक्षा में वीक्षण कार्य हेतु प्रतिनियुक्त उर्दू विद्यालय के शिक्षक/शिक्षिकाओं के द्वारा चार शुक्रवार एवं सभी प्रकार के विद्यालय के शिक्षक जिनकी प्रतिनियुक्ति वर्ग 08 की बोर्ड परीक्षा में वीक्षण कार्य हेतु तृतीय शनिवार जो अब सार्वजनिक अवकाश दिवस है के बदले क्षतिपूर्ति अवकाश की स्वीकृति की मांग की गई,इस विषय पर जिला शिक्षा पदाधिकारी महोदया के द्वारा सहमति प्रदान की गई।
अधिक खबरों के लिए इस Whatsaap चैनल लिंक को ज्वाइन करें
अंत में संघीय प्रतिनिधि मंडल जिला शिक्षा अधीक्षक धनबाद से मिलकर नगर निगम क्षेत्र के 08किलो मीटर की परिधि में स्थित विद्यालय में कार्यरत शिक्षक/शिक्षिकाओं को वर्गीकृत शहरी दर से आवास किराया भत्ता अनुमान्य किए जाने के वित विभाग झारखंड सरकार के द्वारा निर्गत संकल्प के आलोक में अग्रतर कार्रवाई, ग्रेड 4 का लंबित वेतन निर्धारण,जर्जर व बिना चहारदीवारी के सड़क किनारे अवस्थित विद्यालयों में घट रही घटनाओं के पुनरावृति नही होने के आलोक में आवश्यक कदम उठाने की मांग के आलोक में सभी बिंदुओं पर अग्रतर कार्रवाई करने पर सहमति जिला शिक्षा अधीक्षक महोदय के द्वारा दिया गया।
प्रतिनिधि मण्डल में जिलाध्यक्ष संजय कुमार, महासचिव नंद किशोर सिंह, अनिल कुमार, शंभू शरण अम्बष्ट, रामलखन कुमार, नीरज कुमार मिश्रा, मदन प्रसाद नायक समेत अन्य शामिल थे।
यह भी पढ़ें –
- Railway: 2024 में धनबाद रेल मंडल के स्थायी वार्ता तंत्र की पहली बैठक में हुई कर्मचारियों से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा, एनपीएस से मुक्ति दिलाने के लिए लड़ी जाएगी लड़ाई
- Lok Sabha Elections 2024: सीएपीएफ के ठहरने हेतु प्रस्तावित स्थानो का B.D.O एवं थाना प्रभारी द्वारा किया गया भौतिक सत्यापन
- प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे भूटान, PM टोबगे ने गले लगाकर किया स्वागत
- Lok Sabha Elections 2024: धनबाद में रफ्तार पकड़ रहीं चुनाव की तैयारियां, कहां लैंड करेगा हेलीकाप्टर, कहां रुकेंगे जवान… इन सबका डीसी ने लिया जायजा
- Fire : Dhanbad के काजू कंपनी में लगी भीषण आग : पैकेजिंग के लिए रखे दो करोड़ के काजू हो गए बर्बाद
- स्वीप कोषांग के तहत न्यू टाउन हॉल में चलाया गया मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान, मतदाताओं से की गई वोट डालने की अपील
- स्वीप कोषांग के तहत पूर्वी टुंडी में निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली, 25 मई को शत-प्रतिशत मतदान हेतु किया गया प्रेरित
यहां पढ़े अन्य खबरें–
खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।