HomeधनबादDhanbadमरम्मती की आस में बाट जोह रहा धनबाद बैंक मोड़ ब्रिज :...

मरम्मती की आस में बाट जोह रहा धनबाद बैंक मोड़ ब्रिज : आज एक बड़ा हादसा से बचा, कल का पता नहीं : मिरर मीडिया ने दिखाई खबर : कुमार मधुरेंद्र ने अविलम्ब रिपेयर के लिए लिखा पत्र

मिरर मीडिया : झरिया, बैंक मोड़ और धनबाद स्टेशन को जोड़ने वाली शहर की एक मात्र ओवर ब्रिज की जर्जर स्थिति किसी से छुपी नहीं है। यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी की कभी भी यहाँ कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

ताज़ा घटनाक्रम में रविवार की सुबह भूली मोड़ के निकट ब्रिज का एक बड़ा सीमेंट का टुकड़ा अचानक से गिर पड़ा हालांकि सुबह कम आवागमन के कारण इसकी चपेट में किसी के नहीं आने से इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। और कोई बड़ी दुर्घटना होने से बच गया।

विदित हो कि इस पुल से रोजाना हजारों गाड़ियों का आवागमन होता है। जिसमें भारी वाहन भी शामिल होते हैं। ऐसे में ओवर ब्रिज की मौजूदा जर्ज़र स्थिति कोई बड़ी दुर्घटना को निमंत्रण दे रहा है। स्थिति के अनुसार अगर समय पर इसकी मरम्मती नहीं कराई जाती है तो कभी भी कुछ बड़ा हादसा हो सकता है।

आपको बता दें की मिरर मीडिया लगातार ब्रिज के मुद्दे को प्रमुखता से उठाती रही है और सरकार को कोई बड़ी घटना घटने से पहले आगाह करती रही है। जबकि समाजसेवी कुमार मधुरेंद्र ने भी सबसे पहले पहल करते हुए राज्य सरकार से लेकर केंद्र तक इस सन्दर्भ में ध्यानाकृष्ट कराया। वही समय बीतता गया पर सरकार की इस ओर उदासीन रवैये से सबकुछ मानो ठंडे बसते में चला गया।

एक बार फिर कुमार मधुरेंद्र ने क्षतिग्रस्त ब्रिज की दशा सुधारने को लेकर आवाज़ उठाते हुए जल्द ही मरम्मती के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि ब्रिज का लोड टेस्टिंग होने के बाद जल्द ही संवेदक फाइनल कर रिपेयर किया जाए ताकि कोई अप्रिय घटना से समय रहते बचा जा सके।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय हूँ, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ। विविध विषयों पर गहराई से शोध करके और उन्हें अपने विशिष्ट नजरिए से प्रस्तुत करके, मैंने पाठकों के बीच एक विश्वसनीय नाम बनाया है। मेरी लेखनी में ज्वलंत मुद्दों, सामाजिक परिवर्तनों और नवीनतम घटनाओं का समावेश होता है, जिससे पाठकों को विस्तृत और सटीक जानकारी मिलती है। मेरा उद्देश्य है कि समाचार को सच्चाई के साथ पेश किया जाए, जिससे समाज में जागरूकता और सकारात्मक परिवर्तन आए। मेरे लेखन का मूल मंत्र है - निष्पक्षता

latest articles

explore more