HomeUncategorizedDHANBAD - कदाचार मुक्त, पारदर्शी व स्वच्छ तरीके से JPSC परीक्षा संपन्न...

DHANBAD – कदाचार मुक्त, पारदर्शी व स्वच्छ तरीके से JPSC परीक्षा संपन्न कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकता – DC

परीक्षा से पूर्व मजिस्ट्रेट व फ्लाइंग स्क्वाड को सेंटर का भौतिक सत्यापन करने का निर्देश

Highlights…

  • कदाचार मुक्त, पारदर्शी व स्वच्छ तरीके से JPSC परीक्षा संपन्न करने को लेकर DHANBAD डीसी ने की बैठक दिए आवश्यक दिशा निर्देश
  • बैठक में निर्वाचन पदाधिकारी ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों की ली जानकारी
  • कुल 65 केंद्रों पर करीब 25000 परीक्षार्थी देंगे JPSC परीक्षा

𝘬. 𝘬. 𝘴ꪖᧁꪖ𝘳.. ✍️.. : आगामी 17 मार्च को होने वाली JPSC झारखंड संयुक्त असैनिक सेवा प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के सफल संचालन को लेकर उपायुक्त माधवी मिश्रा ने न्यू टाउन हॉल में सभी जोनल मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, फ्लाइंग स्क्वाड व सेंटर सुपरिटेंडेंट, पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की।

बैठक करते धनबाद उपायुक्त
बैठक करते धनबाद उपायुक्त

कदाचार मुक्त, पारदर्शी व स्वच्छ तरीके से JPSC परीक्षा संपन्न कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकता

उपायुक्त ने कहा कि JPSC परीक्षा को कदाचार मुक्त, पारदर्शी व स्वच्छ तरीके से संपन्न कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने परीक्षा से पहले जोनल मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट व फ्लाइंग स्क्वाड को सेंटर का सटीक लोकेशन की जानकारी प्राप्त कर उसका भौतिक सत्यापन करने, केंद्र में पानी, पर्याप्त रोशनी व पावर बैकअप इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इसके अलावा उन्होंने ट्रैफिक डीएसपी को JPSC परीक्षा के दिन सुगम यातायात व्यवस्था करने का निर्देश दिया जिससे परीक्षार्थी समय पर अपने-अपने सेंटर पर पहुंच सके।

उन्होंने कहा कि परीक्षार्थी को आइडेंटिटी कार्ड, पेन या पेंसिल, मास्क, सैनिटाइजर के अलावा किसी प्रकार का कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस इत्यादि ले जाने पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी। यह सुनिश्चित करने के लिए सभी परीक्षार्थियों की अच्छे से जांच करेंगे। परीक्षा केंद्र में बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों के सामान रखने की भी व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

बैठक में निर्वाचन पदाधिकारी ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों की ली जानकारी

वही समाहरणालय में लोकसभा चुनाव- 2024 की तैयारियों को लेकर सभी कोषांग के वरीय पदाधिकारी एवं नोडल पदाधिकारी के साथ बैठक की गई। जिसमें जिला निर्वाचन पदाधिकारी  माधवी मिश्रा ने सभी कोषांग के वरीय एवं नोडल पदाधिकारी से आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों से संबंधित जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सभी कोषांग के पदाधिकारी अपने अपने कोषांग के कर्मियों के साथ बैठक कर कोषांग से संबंधित कार्यों एवं दायित्वों पर विशेष फोकस करें। ताकि चुनाव के कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही ना हो।

कदाचार करते पकड़े जाने पर होगी कड़ी कार्रवाई

वहीं उपायुक्त ने कहा कि यदि कोई परीक्षार्थी कदाचार करते पकड़े जाएं तो उस पर कड़ी कार्रवाई भी करनी है। इसके अलावा उन्होंने ट्रैफिक डीएसपी को परीक्षा के दिन सुगम यातायात व्यवस्था करने का निर्देश दिया जिससे परीक्षार्थी समय पर अपने-अपने सेंटर पर पहुंच सके।

उन्होंने सेंटर सुपरिंटेंडेंट को सतर्क रहने और परीक्षा हॉल के अंदर मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं करने, जोनल मजिस्ट्रेट को स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं फ्लाइंग स्क्वॉड के साथ समन्वय रखने का निर्देश दिया। कहा कि किसी भी स्तर से कोई चूक नहीं होनी चाहिए। झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा परीक्षा संचालन को लेकर जारी मार्ग- निर्देशिका का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करेंगे।

दो पाली में संपन्न होगी JPSC परीक्षा

इस अवसर पर अपर समाहर्ता विनोद कुमार एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी निशु कुमारी ने परीक्षा को लेकर विस्तृत गाइड लाइन से सभी को अवगत कराया। किसी भी तरह की कोई समस्या होने पर अविलंब जिला नियंत्रण कक्ष में सूचित करने का निर्देश दिया। 

झारखंड संयुक्त असैनिक सेवा प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा 2023 जिले में 65 परीक्षा केंद्रों पर संचालित होगी। इसके लिए 5 जोनल दंडाधिकारी के अलावा फ्लाइंग स्क्वायड, गश्ती दल, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। परीक्षा के दिन जिला नियंत्रण कक्ष सुबह 8:00 बजे से कार्यरत रहेगा। परीक्षा दो पाली में संपन्न होगी। प्रथम पाली सुबह 10.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक एवं द्वितीय पाली दोपहर 2.00 बजे से 4.00 बजे तक होगी।

कुल 65 केंद्रों पर करीब 25000 परीक्षार्थी देंगे JPSC परीक्षा

जानकारी देते हुए उपायुक्त ने बताया कि JPSC परीक्षा को कदाचार मुक्त संपन्न कराने को लेकर दिशा निर्देश दिए गए हैं कुल 65 केंद्रों पर करीब 25000 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे सभी जगह  मजिस्ट्रेट की नियुक्त की गई है वही  लोकसभा चुनाव को लेकर भी कोषांग के सभी अधिकारियों संग बैठक कर निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का पालन करने के निर्देश दिए।

ये भी पढ़े….

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular